क्यों हो रही है दिल्ली में कांग्रेस की रैली।
सब जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों डेंगू रोग की चपेट में है। प्रति घंटे हो रही मौतों से दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक कोई 20 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्र सरकार से लेकर दिल्ली सरकार और महानगरपालिका तक एडवायजरी जारी कर रहे हैं। डेंगू रोग से पीडि़त मरीजों से सरकारी एवं प्राईवेट अस्पताल भरे पड़े हैं। ऐसे गंभीर माहौल में ही कांग्रेस की ओर से 20 सितम्बर को दिल्ली में रैली आयोजित की गई। चूंकि यह रैली कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर हो रही है इसलिए देशभर के कांग्रेसी दिल्ली पहुंचेंगे। यानि डेंगू वाली दिल्ली में जब लाखों लोग होंगे तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। हजारों लोग तो 19 सितम्बर को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। संक्रमण की वजह से दिल्ली वाले भी डेंगू की चपेट में आ सकते हैं और जब ऐसे लोग अपने-अपने शहर वापिस लौटेंगे तो डेंगू के कीटाणु देशभर में फैल सकते हैं। इसलिए यह सवाल उठा है कि क्या डेंगू के कीटाणु राहुल गांधी देशभर में फैलाएंगे? राहुल गांधी अपनी जिद्द की वजह से भले ही रैली करें लेकिन अभी 16 सितम्बर को अजय माकन के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। माकन ने आरोप लगाया है कि डेंगू पर नियंत्रण करने में केजरीवाल सरकार विफल रही है और दिल्ली के नागरिकों की लगातार मौत हो रही है। सवाल उठता है कि जब कांग्रेस दिल्ली के हालात खराब मान रही है तो फिर राहुल गांधी रैली क्यों कर रहे हैं? क्या दिल्ली के भयावह हालात को देखते हुए कांग्रेस की 20 सितम्बर की रैली स्थगित नहीं होनी चाहिए? राहुल गांधी माने या नहीं, लेकिन चिकित्सकों की राय है कि डेंगू के जो कीटाणु अभी दिल्ली तक सीमित है वे कांग्रेस की रैली की वजह से देशभर में फैल सकते हैं। राहुल गांधी को कम से कम अपने कार्यकर्ताओं का तो ख्याल रखना ही चाहिए। जहां तक नेताओं का सवाल है तो नेता तो अपनी एसी कार में आता है और पांच सितारा होटल में ठहरता है। ऐसे नेता डेंगू से बच जाएंगे लेकिन जो कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के लिए आता है वह तो बस-ट्रेन से पहुंचता है और किसी धर्मशाला या खुले में लगे हैंडपंप पर स्नान कर लेता है। खाना भी ढाबे पर खाता है। बेचारे ऐसे कार्यकर्ता के ही चपेट में आने की संभावना रहती है। मीडिया में पहली बार मेरे ब्लॉग के जरिए रैली और डेंगू का मुद्दा उठाया गया है। राष्ट्रीय न्यूज चैनलों को भी अब पहल करनी चाहिए। दिल्ली में डेंगू के फैलने और केजरीवाल सरकार के कुछ नहीं करने को लेकर सिर्फ चिल्लाने से कुछ नहीं होगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Friday, 18 September 2015
क्या डेंगू के कीटाणु देश भर में फैलाएंगे राहुल गांधी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment