Thursday 3 September 2015

क्या स्मृति इरानी सनी लियोन का एड सही मानती हैं

एम टीवी जैसे अश्लील चैनल पर ही नहीं, बल्कि एबवीपी, आज तक, एनडीटीवी, जी टीवी, इंडिया न्यूज, न्यूज 24, आईबीएन 7 जैसे न्यूज चैनलों पर भी पोर्न स्टार सनी लियोन का कांडोम वाला एक एड प्रसारित हो रहा है। इस एड पर सीपीआई के नेता अतुल अंजान ने कहा है कि सनी लियोन के इस एड की वजह से रेप बढ़े हैं। अतुल अंजान का बयान कितना सही और कितना गलत है इस पर तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन देश के शिक्षा और संस्कृति महकमे की प्रमुख श्रीमती स्मृति इरानी को यह बताना चाहिए कि सनी लियोन का एड क्या सही है? क्या स्मृति इरानी लियोन के इस अश्लील और नंगे एड को अपनी बेटी के साथ बैठ कर देख सकती है। यह सवाल इसलिए उठा है कि स्मृति इरानी स्वयं को भारतीय संस्कृति का रक्षक और प्रतिनिधि मानती हैं। टीवी धारावाहिक में काम करते हुए भी स्मृति ने अपनी इमेज को साफ सुथरा बनाए रखा और जब राजनीति में प्रवेश लिया तो अपनी भाषा और वेशभूषा से भी यह जाहिर किया कि वे भारतीय संस्कृति में पली बढ़ी महिला हैं। स्मृति की छवि को ध्यान में रखते हुए ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्मृति को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री बनाया है। यह भी तब जब वे अमेठी से राहुल गांधी से चुनाव हार गई। चूंकि स्मृति के मंत्रालय के अधीन ही शिक्षा का विभाग भी आता है इसीलिए सनी लियोन के अश्लील एड पर जवाब देने की जिम्मेदारी स्मृति की भी है। सनी लियोन के अश्लील एड से रेप बढ़े या नहीं लेकिन इस विज्ञापन को किसी भी दृष्टि से उचित नहीं माना जा सकता। अतुल अंजान के बचाव को टीवी चैनल वाले विवादित बता रहे हैं। ऐसे चैनल मालिकों और सम्पादकों की अक्ल पर तरस आता है। अतुल अंजान का बयान किसी भी प्रकार से विवादित नहीं है। अंजान ने बहुत सटीक बयान दिया है। असल में चैनलों के मालिक इस विज्ञापन से लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। यदि इस विज्ञापन पर सरकार ने रोक लगा दी तो फिर चैनल वालों की कमाई भी बन्द हो जाएगी। चैनल मालिकों को अतुल अंजान के बयान की चिंता नहीं है। बल्कि विज्ञापन बन्द होने पर अपनी कमाई की चिन्ता है। चैनलों के मालिक और सम्पादक माने या न माने लेकिन आम धारणा बन गई है कि इन चैनलों पर पैसा देकर कुछ भी चलवाया जा सकता है। जिस कम्पनी का यह विज्ञापन है उसने पूर्व में भी इस विज्ञापन को चैनलों पर प्रसारित कराया था। तब विरोध में चलते ही इस विज्ञापन को बन्द किया गया। लेकिन पिछले 15 दिनों से चैनलों पर सनी लियोन का यह विज्ञापन प्रसारित हो रहा है। जहां तक सनी लियोन का सवाल है तो उसे अपने शरीर के सारे कपड़े उतारने में भी कोई एतराज नहीं है क्योंकि वह तो पहले से ही पोर्न फिल्मों की स्टार है। अच्छा हो कि स्मृति इरानी अपनी ओर से पहल कर लियोन के इस अश्लील विज्ञापन पर रोक लगवावे। कम से कम इतना तो हो कि इस एड पर न्यूज चैनलों पर तो रोक लगे। जो लोग लेट नाईट टीवी चैनल देखने के शौकीन हैं वह लियोन के इस अश्लील विज्ञापन को एम टीवी जैसे चैनलों पर देख सकते हैं।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment