21 सितम्बर को दिल्ली के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में फुल पेज का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस विज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि आज तक न्यूज चैनल दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी खबरें प्रसारित करता है। विज्ञापन में आज तक की उस खबर का खंडन किया गया है, जिसमें कहा गया कि दिल्ली सरकार ने 18 रुपए में एक किलो प्याज खरीदा और जनता को 30 रुपए किलो में बेचा। विज्ञापन में आरेप लगाया गया कि यह खबर पूरी तरह अरविंद केजरीवाल की सरकार को बदनाम करने वाली है।
विज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली सरकार ने तो केन्द्र सरकार से ही 33 रुपए प्रति किलो के भाव से प्याज खरीद कर 30 रुपए किलो में जनता को बेचा है। यह बात अलग है कि केन्द्र सरकार ने नासिक से 18 रुपए किलो में प्याज खरीदकर दिल्ली सरकार को 33 रुपए में बेचा। आज तक न्यूज चैनल के नाम का उल्लेख कर जो निडरता केजरीवाल सरकार ने दिखाई है, वैसी निडरता शायद ही किसी राजनीतिक दल और सरकार ने दिखाई होगी। मैं कोई केजरीवाल सरकार का समर्थक नहीं हंू, लेकिन जब हम आए दिन मीडिया को कोसते हैं तो हमें केजरीवाल की हिम्मत की भी दाद देनी चाहिए। जिसने खुलेआम एक चैनल का झूठ उजागर किया। कुछ लोग यह कह सकते हैं कि विज्ञापन पर केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। यह बात कोई पैसे की नहीं, मैं बल्कि मीडिया झूठ की है, जिससे आम दर्शक और पाठक दु:खी है। जो लोग केजरीवाल के आलोचक हैं, उन्हें भी इस निडरता पर केजरीवाल को दाद देनी चाहिए। कोई माने या नहीं इतनी निडरता तो पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी नहीं दिखाई है। आज तक वाले स्वयं को देश का नम्बर वन टीवी चैनल होने का दावा करते हैं। क्या किसी राजनीतिक दल में देश के सबसे बड़े चैनल को झूठा कहने की हिम्मत है? मेरा मानना है कि यदि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बेईमान होते तो इतनी निडरता नहीं दिखा पाते।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Monday, 21 September 2015
इतनी निडरता केजरीवाल सरकार ही दिखा सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment