Friday 4 September 2015

फिलहाल नहीं हटेंगे आनासागर के अवैध निर्माण। मेयर गहलोत ने दिए निर्देश

अजमेर नगर निगम प्रशासन ने ऐतिहासिक आनासागर झील के भराव क्षेत्र में बने निर्माणों को हटाने की जो कार्यवाही शुरू की थी, उसे चार सितम्बर को मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने रूकवा दिया है। गहलोत ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि निगम के  अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही कार्यवाही शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने भराव क्षेत्र से जो निर्माण हटाने के आदेश दिए है, उस आदेश पर राज्य के महाधिवक्ता की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आदेश में कहा गया है कि आनासागर की परिधि के बाद 250 मीटर तक के निर्माण हटाए जाए, लेकिन तकनीकी दृष्टि से आनासागर की परिधि को निर्धारित करना आसान काम नहीं है। ऐसे में आदेश की क्रियान्विति किस प्रकार हो इस पर महाधिवक्ता की राय ली जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि आनासागर के अवैध निर्माणों को चिन्हित करने का जो काम शुरू किया गया था उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। मेयर गहलोत के आदेश से उन लोगों को राहत मिली है जिनके मकान, दुकान, कॉम्पलेक्स, समारोह स्थल आदि आनासागर के भराव क्षेत्र में बने हुए है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment