25 सितम्बर को जयपुर के निकट धानक्या गांव में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक का शिलान्यास सीएम वसुंधरा राजे ने किया। स्मारक का निर्माण राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के द्वारा करवाया जा रहा है। राजे ने शिलान्यास समारोह में कहा कि प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने सरकार के पीछे पड़कर आखिर शिलान्यास करवा ही लिया। उन्होंने कहा कि मैं लखावत साहब की कार्यशैली से परिचित हंू। मुझे उम्मीद है कि अगले दो-तीन वर्षों में स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा। राजे ने कहा कि सरकार ने लखावत साहब को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। प्राधिकरण को प्रदेश के सभी महापुरुषों के स्मारक बनाने हैं। मालूम हो कि धानक्या पंडित उपाध्याय की जन्म स्थली है।
अजमेर के नेता भी पहुंचे:
प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिलान्यास समारोह में अजेमर के भाजपा नेता कंवल प्रकाश किशनानी, धर्मेश जैन, हरीश झामनानी, उपमहापौर संपत सांखला, भैरो गुर्जर, अमित जैन व भोलाराम गुर्जर आदि नेता भी शामिल है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Friday, 25 September 2015
सीएम राजे ने की लखावत की प्रशंसा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment