Thursday 12 July 2018

अजमेर में 14 जुलाई को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर।

अजमेर में 14 जुलाई को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर। आज भी जारी है वर्षों पुरानी परंपरा।
====


जिस प्रकार जगन्नाथपुरी में प्रतिवर्ष नगर भ्रमण के लिए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। उसी तर्ज पर धार्मिक नगरी अजमेर में भी 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रथयात्रा महोत्सव के प्रमुख दीपचंद श्रीया ने बताया कि वर्षों पुरानी इस परंपरा में भगवान का ननिहाल गंज स्थित जनकपुरी समारोह स्थल में बनाया गया है। यही पर आगामी 22 जुलाई तक रोजाना धार्मिक आयोजन होंगे। 14 जुलाई को सायं 5ः30 पर भगवान की रथ यात्रा ऋषि घाटी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से आरंभ होगी और आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजर, दरगाह बाजार, देहली गेट होते हुए गंज स्थित जनकपुरी में पहुंचेगी। 15 से 21 जुलाई तक जनकपुरी में पंडित हरीशचन्द्र व्यास द्वारा श्री जगन्नाथ कथा का वाचन किया जाएगा। कथा वाचन रोजना सायं 6 से 7 बजे तक होगा। इसके साथ ही कथा के बाद 15 जुलाई को एक शाम भगवान जगन्नाथ के नाम (भजन संध्या) 16 जुलाई को दिल्ली के भजन गायक राजेश लोहिया, और गौरी शंकर भजनों की प्रस्तुति देंगे। 17 जुलाई को ग्वालियर की रश्मि ओझा एक शाम बालाजी के नाम में भजनों की प्रस्तुति देंगी। 18 जुलाई को जयपुर की सुरभि चतुर्वेदी, 19 जुलाई को दिल्ली के रितु पंचाल, 20 जुलाई को गुडगांव के नरेश सैनी भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार 21 जुलाई को अजमेर के गायक विलम गर्ग एक शाम खाटूश्याम के नाम में भाग लेंगे। 22 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सायं 5ः30 पर जनकपुरी से रवाना होकर आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, नला बाजार, दरगाह, देहली गेट होते हुए पुनः ऋषि घाटी स्थित जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचेगी। महोत्सव से जुड़े शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वर्ष में एक बार ही भगवान की सवारी मंदिर से बाहर निकलती है। भगवान की प्रतिमा के दर्शन के लिए शहरवासी भ्रमण मार्ग पर एकत्रित होते हैं। महोत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829099967 पर दीपचंद श्रीया तथा 7891884488 पर शैलेन्द्र अग्रवाल से ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment