Thursday 12 July 2018

फोटो खींचना मना है के बोर्ड अब बेमानी है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

फोटो खींचना मना है के बोर्ड अब बेमानी है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। 
=====

देश के प्रमुख एवं ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों पर जहां जहां भी फोटो खींचना मना है के बोर्ड लगे हैं वे अब बेमानी हैं। यह तर्क संगत बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई को दिल्ली में धरोहर भवन के उद्घाटन समारोह में कही। मोदी ने कहा कि सैटेलाइट का जमाना है और हजारों किलोमीटर ऊपर आसमां में लगे कैमरे दिल्ली की गलियों में खड़े स्कूटर के नम्बर भी बता देते हैं। जब सभी चीजे कैमरे की पकड़ में है तो फिर ऐतिहासिक स्थलों की फोटो लेने से क्यों मना किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि गुजरात के सीएम के पद पर रहते हुए मुझे सरदार सरोवर बांध पर जाने का अवसर मिला था। वहां भी फोटो लेने पर रोक वाला बोर्ड लगा था। मैंने तत्काल बोर्ड को हटवा दिया और बांध की फोटो प्रतियोगिता शुरू करवा दी। आज यह बांध पर्यटन स्थल भी बन गया है। मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए। भारत का इतिहास तो बेहद समृद्ध है। उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों को पाठयक्रम में भी शामिल करने की बात कही। जैसे आगरा के ताज महल के इतिहास के बारे में आगरा और उसके आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों को ताजमहल के बारे में बताया जा सकता है। इससे गाइड के रोजगार में लगे युवाओं को भी फायदा होगा।
एस.पी.मित्तल) (12-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment