Friday 27 July 2018

अजमेर में एडीए भी कर रहा है सरकार की छवि खराब।



अजमेर में एडीए भी कर रहा है सरकार की छवि खराब। योजना क्षेत्र वाले इलाके अंधेरे में डूबे। स्ट्रीट लाइट तक का ठेका नहीं हो रहा। 
====
राज्य सरकार की छवि खराब करने में अजमेर विकास प्राधिकरण भी पीछे नहीं है। हालांकि प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर हेड़ा पिछले दो वर्ष से विराजमान हैं और सरकार में मेहरबानी प्रकट करते हुए हेड़ा को राज्यमंत्री का दर्जा भी दे रखा है। लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि प्राधिकरण अपने योजना क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का काम भी नहीं संभल पा रहा। तीन माह पहले संबंधित ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया। प्राधिकरण ने ठेका अवधि समाप्त होने से पहले टेंडर नहीं किए, इसलिए पिछले तीन माह से योजना क्षेत्र की 12 हजार स्ट्रीट लाइट भगवान भरोसे हैं। कई काॅलोनियां पूरी तरह अंधेरे में डूबी है। आमतौर पर नए टेंडर होने तक पुराना ठेकेदार ही काम संभालता है। लेकिन पुराने ठेकेदार चंदर इलेक्ट्रिकल ने प्राधिकरण में काम करने से इंकार कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों के सार्वजनिक उद्यानों में लाइट का काम संभालने वाले गुप्ता इलेक्ट्रिकल से आग्रह किया कि वह योजना क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट का रख रखाव अस्थाई तौर पर संभाल ले, लेकिन गुप्ता इलेक्ट्रिकल ने उद्यानों का काम भी छोड़ने का पत्र दे दिया। असल में प्राधिकरण में व्याप्त लाल फीताशाही की वजह से कोई भी ठेकेदार कार्य करना नहीं चाहता है। प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा भाजपा की राजनीति में लम्बे समय तक सक्रिय रहे हैं। लेकिन फिर भी अजमेर के ठेकेदार उनका कहना मानने को तैयार नहीं है। नगर निगम में भी बिजली सफाई आदि के ठेके समाप्त हो चुके हैं। लेकिन मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के कहने पर पुराने ठेकेदार ही काम संभाल रहे हैं। निगम ने तो नए टेंडर किए भी नहीं है। प्राधिकरण ने दो दिन पहले स्ट्रीट लाइट के जो आॅनलाइन टेंडर किए हैं उस प्रक्रिया को पूरा होने से कम से कम एक माह का समय लग जाएगा। यानि प्राधिकरण की काॅलोनियों के नागरिकों को अभी एक माह और परेशानी झेलनी होगी। चूंकि अजमेर से लेकर जयपुर और दिल्ली तक भाजपा का शासन है ऐसे में प्राधिकरण ही सरकार की छवि खराब कर रहा है। यह माना कि अध्यक्ष हेड़ा शरीफ प्रकृति के राजनेता हैं, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में हेड़ा को सख्त रुख अपनाना होगा। स्ट्रीट लाइट का मुद्दा लाखों नागरिकों से जुड़ा हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (26-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment