Sunday 29 July 2018

31 वर्ष की सेवा के बाद अनूप माथुर अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल से रिटायर होंगे। 

31 वर्ष की सेवा के बाद अनूप माथुर अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल से रिटायर होंगे। 

आमतौर पर निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने मेहनताने को लेकर इधर उधर चले जाते हैं। लेकिन अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल के शिक्षक अनूप माथुर ने 31 वर्षों तक लगातार एक ही स्कूल में अध्यापक का कार्य किया। अब अनूप माथुर 31 जुलाई को स्कूल के सबसे वरिष्ठ अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पिछले 31 वर्षों में एंसलम स्कूल में जितने भी विद्यार्थी पढ़े वे सब माथुर को सम्मान की निगाह से   देखते हैं,क्योंकि माथुर ने हर विद्यार्थी का उत्सावर्धन किया। हालांकि माथुर जियोग्राफी के शिक्षक रहे। पढ़ाई के अलावा भी माथुर ने विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन किया। पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की सभी गतिविधियों में माथुर की भूमिका रही। विद्यार्थियों को जब भी पढ़ाई को लेकर कोई समस्या आई तो माथुर ने समाधान किया। माथुर का भी मानना है कि सेंट एंसलम स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी न केवल होशियार होते हैं, बल्कि अनुशासित भी। उनके द्वारा पढ़ाए गए अनेक बच्चे आज आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर कार्य कर रहे हैं। उनके लिए लगातार एक ही स्कूल में अध्यापन का कार्य महत्वपूर्ण रहा है। उन्हें विद्यार्थियों से भी सिखने का अवसर मिला है। माथुर का कहना है कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी अध्यापन के कार्य से जुड़े रहेंगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से माथुर को 31 जुलाई को शानदार विदाई भी दी जाएगी। माथुर को मोबाइल नम्बर 9314147979 पर बधाई दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment