Saturday, 28 July 2018

जूनियर को सचिव बनाने से एडीए का कार्य प्रभावित होगा।

जूनियर को सचिव बनाने से एडीए का कार्य प्रभावित होगा। 
=====

अजमेर विकास प्राधिकरण का कामकाज पहले से ही ढीला और सुस्त चल रहा है। वहीं अब प्राधिकरण में जूनियर आरएएस नाथुलाल राठी को सचिव बना देने से और कामकाज प्रभावित होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने हाल ही में जो तबादला सूची जारी की है उसमें राठी को प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि प्राधिकरण में पहले से ही राठी से सीनियर हेमंत माथुर उपायुक्त के पद पर कार्यरत हैं। माथुर 2006 और राठी 2009 बैच के आरएएस हैं। प्राधिकरण में एसीआर भरने का जो चैनल निर्धारित है उसमें उपायुक्त की एसीआर सचिव द्वारा भरी जाती है। यानि राठी सचिव का पद संभालते हंै तो अपने सीनियर अधिकारी की एसीआर भरेंगे। ऐसी स्थिति में हेमंत माथुर के लिए प्राधिकरण में कामकाज करना बेहद मुश्किल होगा। इस संबंध में माथुर ने कार्मिक विभाग का भी ध्यान आकर्षित किया है। आमतौर पर सीनियर अधिकारी पर जूनियर को नहीं बैठाया जाता है। जहां तक माथुर के कामकाज का सवाल है तो पिछले आठ माह से प्राधिकरण में माथुर ही सचिव का काम संभाल रहे थे। इस अवधि में माथुर ने विजय राजे सिंधिया नगर की लाॅचिंग करवाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इन दिनों मास्टर प्लान के संशोधन का कार्य भी प्राधिकरण में युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण भी सचिव के स्तर पर हो रहा है। प्राधिकरण में पहले ही अधिकारियों की कमी है। सचिव का पद पिछले आठ माह से रिक्त है तो तहसीलदार का पद लम्बे समय से खाली पड़ा है। प्राधिकरण के यह हालात तब है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव शंकर हेड़ा अध्यक्ष हैं। सरकार ने हेड़ा को राज्यमंत्री की सुविधा भी दे रखी है। 

No comments:

Post a Comment