Friday 27 July 2018

राजस्थान में आईटीआई के हजारों विद्यार्थियों को मिली राहत।

राजस्थान में आईटीआई के हजारों विद्यार्थियों को मिली राहत। ब्लाॅग पर एनसीवीटी ने तत्काल कार्यवाही की।
====
नेशनल काउंसलिंग वाॅकेशनल ट्रेनिंग के अधिकारियों ने राजस्थान के आईटीआई के हजारों विद्यार्थियों को राहत प्रदान कर दी है। अब पात्र अभ्यर्थी 26 जुलाई से अपने अपने काॅलेजों में सेमेस्टर परीक्षा दे सकेंगे। मालूम हो कि परीक्षा से वंचित हो रहे आईटीआई के विद्यार्थियों को लेकर मैंने 24 जुलाई को एक ब्लाॅग लिखा था। इस ब्लाॅक पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीवीटी के राजस्थान के परीक्षा नियंत्रक एनके गुप्ता ने मुझे बताया कि दिल्ली से वेबसाइट का लाॅक खोल दिया है और संबंधित आईटीआई काॅलेजों के संचालक परीक्षा संबंधित सूचनाएं दर्ज कर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों ने ईमित्र के जरिए परीक्षा शुल्क जमा करा दिया था, उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। मेरे ब्लाॅग पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए एनसीवीटी के राष्ट्रीय परीक्षा नियंत्रक एसके गुप्ता और राजस्थान के नियंत्रक एनके गुप्ता का आभार।
संचालकांे के खिलाफ कार्यवाहीः
विद्यार्थियों की सूचनाएं आॅन लाइन दर्ज करने में यदि कोई आईटीआई संचालक कौताही बरतता है तो उसके विरुद्ध एनसीवीटी को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। एनसीवीटी के अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि संचालकों की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थी नहीं भुगते। ताजा मामले में भी ईमित्र पर परीक्षा शुल्क जमा करा कर विद्यार्थियों ने रसीद काॅलेज प्रबंधन को दे दी थी। अब यदि प्रबंधन ने आॅन लाइन सूचना दर्ज करने में लापरवाही बरती है तो फिर विद्यार्थियों का क्या दोष है? अधिकारी यह भी देखें कि संचालकों को आॅन लाइन सूचनाएं दर्ज करने में क्या तकनीकी परेशानी आती है। ऐसी परेशानियों को भी दूर किया जाए।
एस.पी.मित्तल) (25-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment