Friday 27 July 2018

आरपीएससी और सरकार के लिए चुनौती है 5 लाख अभ्यर्थियों वाली आरएएस-प्री परीक्षा।

आरपीएससी और सरकार के लिए चुनौती है 5 लाख अभ्यर्थियों वाली आरएएस-प्री परीक्षा। 5 अगस्त को राजस्थान में फिर बंद हो सकता है इंटरनेट।
=====

27 जुलाई को राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, डीजीपी ओपी गहलोत्रा, गृह सचिव रोहित कुमार और कार्मिक सचिव भास्कर सावंत आदि ने जयपुर में तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने अजमेर में बैठ कर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों से संवाद किया। यह वीसी 5 अगस्त को होने वाली आरएएस-प्री परीक्षा को लेकर हुई। असल में यह परीक्षा आयोग और राज्य सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। 23 जुलाई को आयोग के अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही उप्रेती ने आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को ही कराने की घोषणा कर दी। चुंकि अध्यक्ष का पद पिछले ढाई माह से खाली था, इसलिए परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी नहीं छपे। राजस्थान में परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में 5 लाख अभ्यर्थियों वाली आरएएस-प्री की परीक्षा को 12 दिन में करवाना मुश्किल था। उप्रेती प्रदेश के गृह सचिव रहे हैं और विगत दिनों हुई कांस्टेबल परीक्षा को करवाने में उप्रेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऐसे में सरकार और आयोग के बीच तालमेल बैठा कर उप्रेती ने परीक्षा को 5 अगस्त को ही करवाने की जिद कर ली। लेकिन इतनी बड़ी परीक्षा को बिना किसी बाधा के करवाना आसान नहीं है। सवाल परीक्षा करवाने का नहीं है, बल्कि परीक्षा को निष्पक्षता के साथ करवाने का है। परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो जाने की वजह से कांस्टेबल परीक्षा को पूर्व में रद्द करनी पड़ी थी। 15 लाख अभ्यर्थियों वाली कांस्टेबल परीक्षा के लिए राजस्थान में दो दिनों तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया। कड़े इंतजाम के बाद भी परीक्षा से दो दिन पहले तक नकल कराने वाले गिरोह की धरपकड़ की गई। राजस्थान की पूरी पुलिस फोर्स और सरकारी अमले ने मिलकर परीक्षा करवाई। सवाल यह भी है कि पुलिस का जितना सहयोग कांस्टेबल परीक्षा में मिला उतना आरएएस-प्री की परीक्षा में मिलेगा? प्रश्न पत्र छपवाने से लेकर प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्रों पर भिजवाने तक का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है। माना जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन ने कांस्टेबल परीक्षा के लिए जो इंतजाम किए उन्हें ही आरएएस-प्री की परीक्षा के लिए लागू किए जाएंगे। यानि 5 अगस्त को राजस्थान में एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद रह सकती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि आरएएस-प्री की परीक्षा को गोपनीयता के साथ सम्पन्न करवाने में नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक उप्रेती कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यदि यह परीक्षा बिना किसी बाधा के हो जाती है तो यह उप्रेती का आयोग में मास्टर स्ट्राॅक होगा।

No comments:

Post a Comment