आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को करवाकर नए अध्यक्ष उप्रेती अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं। पांच लाख अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति।
=====
अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को करवाकर अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं। राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे उप्रेती ने 23 जुलाई को अध्यक्ष का पद संभाला है। चूंकि अध्यक्ष का पद पिछले ढाई माह से खाली पड़ा था इसलिए आरएएस-प्री की परीक्षा के प्रश्न पत्र तक तैयार नहीं हुए, जबकि परीक्षा में अब मात्र 11 दिन बचे हैं। करीब 900 पदों के लिए पांच लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि इतनी बड़ी परीक्षा 11 दिन में करवाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन फिलहाल इस चुनौती को उप्रेती ने स्वीकार किया है। इसलिए उप्रेती 24 जुलाई को ही जयपुर पहुंच गए। सरकार के बड़े अधिकारियों से विचार विमर्श कर परीक्षा के बारे में निर्णय लेंगे। यदि कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो आरएएस-प्री की परीक्षा 5 अगस्त को ही होगी। परीक्षा के लिए उप्रेती को राज्य सरकार का सहयोग चाहिए। वहीं परीक्षा को लेकर प्रदेश के पांच लाख अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आयोग का कोई भी अधिकारी दावे से नहीं कह रहा कि परीक्षा 5 अगस्त को ही हो जाएगी। अभ्यर्थियों को अन्य परीक्षा भी देनी है, इसलिए ज्यादा परेशानी हो रही है। अभ्यर्थियों की निगाहे अब नए अध्यक्ष उप्रेती की काबिलियत पर टिकी हैं। अच्छा हो कि आयोग इस परीक्षा के बारे में जल्द से जल्द निर्णय ले।

No comments:
Post a Comment