Tuesday 10 July 2018

राजस्थान में एक लाख बेरोजगार भाजपा को हराने का कार्य करेंगे।

राजस्थान में एक लाख बेरोजगार भाजपा को हराने का कार्य करेंगे। दुर्दशा पर घर घर बटेंगे पर्चे।
======

10 जुलाई को जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की। यादव ने बताया कि तीन जुलाई से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अजमेर स्थित मुख्यालय के बाहर सैकंड ग्रेड चयनित शिक्षक बेमियादी धरना दे रहे थे, तब पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मिलने के लिए बुलाया। तय समय के अनुरूप महासंघ के पदाधिकारियों ने सैनी को जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में ज्ञापन भी दिया। लेकिन कार्यालय के बाहर आते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई की सभा को देखते हुए महासंघ के पदाधिकारियों को बेवहज गिरफ्तार किया गया। 9 जुलाई को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अंकुर भारद्वाज, महिपाल अग्रवाल और सतीश च ौधरी मेरे साथ जेल से बाहर आए। यादव ने आरोप लगाया कि सरकार की दमनकारी नीतियों की वजह से प्रदेश के बेरोजगारों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार युवाओं को नौकरी देने का दावा तो करती हैं, लेकिन अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार ने जिन नीतियों के तहत परीक्षा आयोजित करवाई वे दोष पूर्ण थी। हजारों भर्तियां इस समय अटकी पड़ी है। जिन अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है उन्हें भी नियुक्ति नहीं मिल रही है। राजस्थान लोकसेवा आयोग पूरी तरह विफल है। आज हालात ये हैं कि आयोग में अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। सरकार की नीतियों के विरोध में ही आगामी विधानसभा चुनाव में एक लाख बेरोजगार भाजपा को हराने का कार्य करेगा। सरकार और आयोग की कार्यशैली को लेकर घर घर पर्चे बांटे जाएंगे। यादव ने कहा कि सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले में 15 हजार बेरोजगारों की टीम बना ली गई है। आगामी 15 सितम्बर तक एक लाख बेरोजगारों की सूची तैयार कर ली जाएगी। इस सूची में बेरोजगार युवक का नाम, पता, टेलीफोन नम्बर आदि होगा। टीम से जुड़ने के लिए मोबाइल नम्बर 9460197575 तथा 9785933134 पर यादव से सम्पर्क किया जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल) (10-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment