Wednesday 4 July 2018

शहीदों को पूरा सम्मान नहीं दे रहा है राजस्थान का शिक्षा विभाग।

शहीदों को पूरा सम्मान नहीं दे रहा है राजस्थान का शिक्षा विभाग।
स्कूलों का नामकरण तो किया, लेकिन रिकाॅर्ड में बदलाव नहीं।
====

राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप सरकारी स्कूलों के नाम शहीद जवान के नाम पर रखे जा रहे हैं। लेकिन अधिकांश स्कूलों के रिकाॅर्ड में बदलाव नहीं किया जा रहा है, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप शहीद को पूरा सम्मान नहीं मिल रहा। राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जलालुद्दीन काठात ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक पत्र लिख कर बताया कि मगरा क्षेत्र की करीब एक दर्जन स्कूलों के नाम शहीद जवानों पर रख दिए, लेकिन शिक्षा विभाग ने सरकारी दस्तावेजों में अभी तक भी बदलाव नहीं किया। फलस्वरूप स्कूल से जारी होने वाले प्रमाण पत्र, मार्कशीट, टीसी आदि दस्तावेजों पर शहीद का नाम अंकित नहीं है। इसी प्रकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी होने वाले दस्तावेजों में भी संबंधित स्कूल के नाम के साथ शहीद के नाम का उल्लेख नहीं है। काठात ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शहीद को पूरा सम्मान दिलवाने के लिए तत्काल प्रभाव से शिक्षा विभाग के दस्तावेजों में बदलाव करवाया जाए। शिक्षा विभाग ने अभी तक अजमेर जिले के सोमलपुर गांव के स्कूल के दस्तावेजों में ही बदलाव किया है। काठात ने राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर से भी स्कूलों के दस्तावे बदलवाने की मांग की है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414009013 पर जलालुद्दीन काठात से ली जा सकती है।
इन स्कूलों के दस्तावेजों में होना है बदलावः
शहीद मोहन सिंह काठात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडपुरा (रायपुरा जिला पाली), शहीद पूरण काठात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानणा राजपुर पाली, शहीद जान मोहम्मद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपनगर (जवाजा-अजमेर), शहीद ताजू काठात राउप्रवि शिवपुरा घाटा मसूदा (अजमेर), शहीद मस्तानखान राउप्रवि मंडावरा जवाजा (अजमेर), शहीद भंवर काठात राउप्रवि करवाइ मसूदा (अजमेर), नरेन्द्र काठात राउप्रवि जेतपुरा (भीम-राजसमंद), शहीद बाहदुर काठात राउप्रवि शिवनगरी जवाजा (अजमेर), शहीद सुभान खान चीता राप्रवि देदूला श्रीनगर (अजमेर) आदि 
एस.पी.मित्तल) (04-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment