Monday 2 July 2018

सीबीआई की कार्यवाही से अजमेर के ठेकेदारों में खलबली।

सीबीआई की कार्यवाही से अजमेर के ठेकेदारों में खलबली।
चटाई मोहल्ले के पिता पुत्र को हिरासत में लिया।
=======

1 जुलाई की रात को सीबीआई की टीम ने अजमेर के केसरगंज स्थित चटाई मोहल्ले में जो कार्यवाही की उससे अमजेर के ठेकेदारों में खलबली मच गई है। इन ठेकेदारों में सरकार के विभिन्न विभागों में माल सप्लाई करने वाले प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में सीबीआई ने 1 जुलाई को केरल के कोच्चि स्थित बंदरगाह पर कार्यरत चीफ इंजीनियर आरके गर्ग को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हुई जांच पड़ताल में अजमेर के ठेकेदार सुबोध जैन और उसके पुत्र प्रफुल्ल जैन का नाम भी सामने आया। सूत्रों के अनुसार पिता पुत्र के लिंक कोच्चि के ठेकेदारों से रहे। सीबीआई की टीम ने पहले प्रफुल्ल जैन को पूछताछ के लिए और फिर प्रफुल्ल जैन की निशानदेही पर ही चटाई मोहल्ला में जांच पड़ताल की। इसके बाद ही सुबोध जैन को भी हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पिता पुत्र को रात को ही दिल्ली ले जाया गया। अब सीबीआई के अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि अजमेर के ठेकेदारों का आरोपी चीफ इंजीनियर से क्या संबंध है? 
सीबीआई सूत्रों के अनुसार चीफ इंजीनियर गर्ग की देखरेख में ही बंदरगाह के नौसेना बेस पर सशस्त्र बलों के आधारभूत निर्माण और रख रखाव का काम है। गर्ग एक वर्ष से नौसेना बेस पर तैनात हैं। गर्ग की देखरेख में ही निर्माण कार्य होते हैं। पांच करोड़ रुपए से जुड़े इस मामले में अब तक चार ठेकेदारों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एस.पी.मित्तल) (02-07-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment