Wednesday 27 January 2016

ब्लासम स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति।



-----------------------------------------
अजमेर के वैशाली नगर स्थित ब्लोसम सीनियर सैकंडरी स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। समारोह में मैंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उत्सव मंच के संस्थापक राकेश आनंदकर और मैंने विद्यार्थियों को पारीतोषिक दिए। समारोह में स्कूल के निदेशक  अशोक कश्यप ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का अभिभावकों ने भी आनंद उठाया। समारोह में मैंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और मनोरंजन की गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। स्कूली बच्चों को न केवल मोबाइल से परहेज करना चाहिए बल्कि अपने माता-पिता का भी सम्मान करना चाहिए। शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह बच्चों को घर परिवार में रहने की नैतिक शिक्षा दें। अभिभावक भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे। इंटरनेट तकनीक का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए होना चाहिए। आधुनिकता की वजह से जो सामाजिक बुराइयां उत्पन्न हो रही है। उससे विद्यार्थियों को खतरा बढ़ गया है। 

(एस.पी. मित्तल)  (27-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment