Tuesday 12 January 2016

गिरजेश को नहीं मिल रही नाबालिग बेटी नेहा।


ट्यूशन पढ़ाने वाला जॉन भी लापता। अजमेर पुलिस लापरवाह।
अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित नर्सिंहपुरा निवासी गिरजेश कुमार गर्ग की पीड़ा है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी नेहा पिछले डेढ़ माह से नहीं मिल रही है। गिरजेश ने यहां के क्रिश्चियनगंज पुलिस स्टेशन पर जो रिपोर्ट दी है, उसमें लिखा है कि नर्सिंहपुरा में ही जीनियस एकेडमी कोचिंग सेंटर के शिक्षक आयुष कुमार जोन के पास पढऩे के लिए नेहा जाती थी। नेहा अजमेर के बी.के.कौल नगर के क्वीन मेरी गल्र्स स्कूल की 12वीं विज्ञान की मेधावी छात्रा है। जॉन और नेहा के एक साथ गायब होने की वजह से ही गिरजेश को शक है कि जोन ही नेहा को गुमराह कर ले गया है। गिरजेश ने गत एक दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने आज तक भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है। गिरजेश ने अपने स्तर पर वो सभी दस्तावेज जुटाए, जिससे पता चला है कि जोन ने नेहा को प्रभावित करने के लिए फर्जीवाड़ा किया। उड़ान नामक इंस्टीट्यूट का फर्जी प्रमाण पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि आपका चयन आईआईटी की कोचिंग के लिए हुआ है। इतना ही नहीं एनसीआरटी का भी एक फर्जी पत्र नेहा को भेजा गया, जिसमें उसका प्रोजेक्ट स्वीकार होने पर 15 हजार रुपए देने की बात कही। एक दिसम्बर को जोन ने ही गिरजेश के मोबाइल पर संदेश दिया कि नेहा पढ़ाई के कारण उसके साथ है और शाम तक घर आ जाएगी। जोन ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह नेहा को अजमेर से बाहर आसानी के साथ ले जा सके। गिरजेश का आरोप है कि नेहा को भगाने में जोन की मां रेखा जोन, बहन आकांक्षा व दोस्त राहुल राणा की भी भूमिका है। पुलिस जोन के उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवास स्थान पर भी गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की। गिरजेश ने अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन से भी मुलाकात की और बताया कि अजमेर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो स्कूल कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों को प्रभावित करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाता है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की लड़कियां इस गिरोह के जाल में फंस जाती है। ऐसे मामलों में पुलिस को गंभीरता के साथ कार्यवाही करनी चाहिए गिरजेश की मांग है कि आरोपी जोन की मां, बहन और दोस्त को अजमेर बुलाकर पूछताछ की जाए। यदि आरोपियों से पूछताछ होगी तो जोन और नेहा का पता चल सकता है। गिरजेश का कहना रहा कि उसकी बेटी बहुत भोली भाली है और वह जोन के षडय़ंत्र में फंस गई है। पुलिस ने यदि जल्द और प्रभावी कार्यवाही नहीं की तो नेहा की हत्या भी की जा सकती है। गिरजेश ने नेहा के धर्मपरिवर्तन की भी आशंका जताई है। 

(एस.पी. मित्तल)  (12-01-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment