Sunday 31 January 2016

एक फरवरी से अजमेर डेयरी का दूध महंगा मिलेगा



---------------------------------------
अजमेर जिले के उपभोक्ताओं को एक फरवरी से डेयरी का दूध महंगा खरीदना पड़ेगा। डेयरी ने अपने टोण्ड दूध का मूल्य 32 रुपए से बढ़ाकर 34 रुपए तथा गोल्ड का एक लीटर दूध 42 रुपए से बढ़ाकर 44 रुपए कर दिया है। डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि यह वृद्धि मजबूरी में की गई है, लेकिन आज भी निजी डेयरियों के मुकाबले अजमेर डेयरी का दूध सस्ता है। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों से एक फरवरी से 33 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से दूध खरीदा जाएगा। अभी तक 32 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से दूध खरीदा जा रहा था। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि अप्रैल तक 35 रुपए तक की जाएगी। अजमेर डेयरी सहकारिता की भावना से चलती है। डेयरी का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है। जिले के उपभोक्ताओं को शुद्ध दूध मिलता रहे इसलिए दोनों प्रमुख ब्रांडो में दो-दो रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि की गई है।

(एस.पी. मित्तल)  (31-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment