Wednesday 6 January 2016

दरगाह दीवान की ओर से होगा शहीद एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ।



10 जनवरी को नागौर के भकरी में बड़ा आयोजन
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान और सज्जादानशीन जैनुअल आबेदीन की ओर से आगामी दस जनवरी को नागौर जिले के भकरी गांव में शहीद एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। दरगाह दीवान द्वारा बनाए गए हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में शहीदों के परिजनों के साथ-साथ विद्यार्थियों व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो कि हाल ही में पंजाब के पठानकोट पर हुए आतंकी हमले को लेकर दीवान आबेदीन ने पाकिस्तान और आतंकवादियों की कड़ी निंदा की थी। दीवान का कहना रहा कि मुस्लिम धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और जो मुसलमान आतंकी वारदातें करते हैं उनका धर्म से कोई सरोकार नहीं होता है। दीवान आबेदीन का यह भी आरोप रहा कि पाकिस्तान ने कुछ कट्टरपंथी लोग मुस्लिम धर्म की आड़ में जिहाद की शिक्षा देते है जो मुस्लिम धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है। दीवान आबेदीन पहले भी कई बार केन्द्र सरकार से मांग कर चुके हैं कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment