Saturday 30 January 2016

विदेशी सामान से कम नहीं हमारे घरेलू उत्पाद



---------------------------------------
राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अजमेर में वैशाली नगर स्थित अरबन हाट परिसर में अमृता हाट नाम की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी आगामी 3 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में प्रतिदिन होने वाले समारोह में 29 जनवरी को मुझे भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। मैंने प्रदर्शनी के नियमों के मुताबिक 3 लक्की ड्रा भी निकाले और विजेताओं को इनाम भी दिए। एक हजार रुपए का सामान खरीदने पर लक्की ड्रा का कूपन दिया जाता है। प्रथम विजेता को चांदी का सिक्का, द्वितीय को आकर्षक उपहार व तृतीय को अजमेर शहर के प्रसिद्ध रसोई रेस्टोरेंट में डिनर या लंच की सुविधा है। लक्की ड्रा से पहले मुझे भी विभाग की अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस प्रदर्शनी में सस्ती दरों पर उत्पाद मिल रहे है। यह उत्पाद किसी विदेशी कम्पनी के सामान से कम नहीं हैं। विदेशी कंपनी के सामान की तो गारन्टी भी नहीं होती, जबकि हाथ से बनाए गए उत्पाद को ग्राहक के सामने ही ठोक बजाकर दिया जाता है। कोटा से आई श्रीमती मोहसीना ने बताया कि उसने अपने घर पर ही साड़ी बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। हाथ से चलने वाले उपकरण पर वे स्वयं ही साड़ी तैयार करती हैं। कोटा डोरिया के नाम से मशहूर साड़ी 500 रुपए से लेकर 5000 तक में उपलब्ध है। धनाढ्य लोग साडिय़ों में सोने-चांदी का काम भी करवाते हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी अपने उत्पाद स्टॉलों पर सजा रखे है। समूह की एक कार्यकर्ता ने बताया कि जो परिधान बड़े शोरूम में पांच हजार रुपए तक मिलते है उन्हें हम यहां मात्र पांच सौ रुपए से लेकर हजार रुपए तक में बेच रहे हैं। यह सामान इसलिए सस्ता बेचा जा रहा है कि बीच में कमीशन एजेन्ट नहीं है। हमारे द्वारा तैयार उत्पाद सीधा उपभोक्ता को मिल रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक पौधे जो घरों के अंदर सजावट के लिए लगाए जाते है वो भी बहुत कम कीमत पर मिल रहे हैं। विदेशी कंपनियां भले ही चपाती बनाने के लिए केमिकल लगा फ्राईंगपेन बेचती हो इस प्रदर्शनी में मिट्टी से बना तवा भी मात्र 80 रुपए में उपलब्ध है। इस तवे पर तैयार रोटी का स्वाद अलग ही होता है। यानि यह प्रदर्शनी विदेशी कंपनियों को टक्कर दे रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अनिता भदेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर अमृता हाट प्रदर्शनी लगाई गई है। अजमेर में अंतिम दौर है। इस प्रदर्शनी में आने वाले स्वयं सहायता समूह को नि:शुल्क दुकान उपलब्ध करवाई जाती है। यहां तक कि प्रतिनिधियों के आवास और भोजन की सुविधा भी विभाग ही उपलब्ध करवाता है। विभाग का उद्देश्य यही है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाए आत्मनिर्भर हो। शहरवासियों को इस प्रदर्शनी में खरीददारी कर सामाजिक सरोकार भी निभाना चाहिए।
अमृता हाट प्रदर्शनी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वामी कॉम्पलेक्स के मालिक कंवल प्रकाश किशनानी की भी सक्रिय भूमिका है। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने किशनानी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ किशनानी भी प्रदर्शनी के स्टॉल लगाने वालों का ध्यान रख रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल)  (30-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment