Friday 30 October 2015

क्या देवनानी ने वसुन्धरा का एक चुनाव वायदा पूरा किया। रीट परीक्षा के लिए आवेदन 18 नवम्बर से



राजस्थान के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने 30 अक्टूबर को घोषणा की है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आगामी 18 नवम्बर से आवेदन शुरू हो जाएंगे। यह आवेदन 17 दिसम्बर तक लिए जाएंगे। जबकि परीक्षा अगले वर्ष 7 फरवरी को होगी। परीक्षा दो स्तरीय होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में उत्सुकता बनी हुई थी क्योंकि सीएम वसुन्धरा राजे ने गत विधानसभा चुनाव में इस परीक्षा को महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा बनाया था। राजे ने प्रचार के दौरान हर बार कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को तंग करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की शुरूआत की है। राजे ने घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। शिक्षक की नौकरी पहले की तरह बीएड और एसटीसी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिल जाएगी। लेकिन राजे पात्रता परीक्षा को रोक तो नहीं सकी, लेकिन दो परीक्षाओं को एक अवश्य किया है। देवनानी ने जो घोषणा की उसके मुताबिक रीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही बेरोजगारों को शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी। देवनानी ने कहा कि सरकार को अभी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करनी है। रीट परीक्षा के परिणाम की जो मेरिट बनेगी उसमें प्रथम 15 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक बना दिया जाएगा। ऐसे युवकों को शिक्षक की नौकरी के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा अथवा इन्टरव्यू नहीं देना पड़ेगा। देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे ने चुनाव के दौरान जो वायदा किया था उसे आज पूरा कर दिया गया है। रीट की परीक्षा पूरी तरह पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सम्पन्न करवाई जाएगी। परीक्षा का परिणाम आगामी दो वर्षों तक प्रभावी रहेगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment