Monday 5 October 2015

गवर्नर के समारोह में महिला मंत्री के साथ भेदभाव

5 अक्टूबर को अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह गवर्नर कल्याण सिंह की उपस्थिति में हुआ। मंच पर गवर्नर के साथ प्रदेश के दोनों शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी तथा वाइस चांसलर कैलाश सोडाणी उपस्थित थे। जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल व आम लोगों के साथ सभागार में नीचे बैठी रहीं। बाद जब समारोह के आयोजकों को अपनी गलती का अहसास हुआ तो मंच पर एक अतिरिक्त कुर्सी लगाकर भदेल को भी बैठाया गया। यही वजह रही भदेल के नाम की प्लेट भी मंच पर नहीं लगी और भदेल को किनारे पर बैठना पड़ा। भदेल के समर्थकों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर महिला मंत्री के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि भदेल अजमेर से ही भाजपा की विधायक है। ऐसे भदेल को भी गवर्नर के समारोह में सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन प्रतीत होता है कि सत्ता की आपसी खींचतान में भदेल को काफी समय पर नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment