अब हेमंत गेरा होंगे एडीए के अध्यक्ष।
अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने राजनीतिक नजरिए से जिला कलेक्टर आरुषि मालिक को मात दे दी है। अब अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का काम मलिक के बजाए अजमेर विद्युत वितरण निगम के एमडी हेमंत गेरा करेंगे। गेरा के आदेश राज्य सरकार ने पांच अक्टूबर को जारी कर दिए हैं। गेरा एक दो दिन में ही प्राधिकरण के अध्यक्ष का पद संभाल लेंगे।
कलेक्टर मलिक को प्राधिकरण के अध्यक्ष का काम न दिया जाए, इसको लेकर प्रभारी मंत्री देवनानी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आग्रह किया था। देवनानी का कहना रहा कि कलेक्टर के व्यवहार से प्राधिकरण के अधिकांश अधिकारी परेशान हैं। आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार तो एक माह के लम्बे अवकाश पर चली गई हैं। देवनानी को यह बात इस लिए कहनी पड़ी क्योंकि सरकार ने संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार मलिक को सौंप दिया था। गत 30 सितम्बर को धर्मेन्द्र भटनागर की सेवानिवृत्ति के बाद कलेक्टर को ही कार्यवाहक डीसी बनाया गया। चूंकि डीसी के पास ही प्राधिकरण के अध्यक्ष का पद था। इसलिए कलेक्टर ही अध्यक्ष का पद ग्रहण कर रही थीं। लेकिन इससे पहले ही सरकार ने हेमंत गेरा को प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। बताया जाता है कि कलेक्टर के रवैये को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Tuesday, 6 October 2015
प्रभारी मंत्री देवनानी ने दी अजमेर कलेक्टर को मात।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment