16 अक्टूबर को मरुधरा न्यूज, ई टीवी आदि प्रादेशिक न्यूज चैनलों पर अलवर की एक घटना को प्रमुखता से दिखाया गया। अलवर नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने चूड़ी बाजार में अतिक्रमणकारियों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने पुरुषों के हाथ-पैर तोड़े ही, साथ ही महिलाओं को भी नहीं बख्शा। परिषद की आयुक्त सुनीता पंकज ने भी एक महिला को बुरी तरह घसीटा और बेरहमी से पीटा। प्रशासन के अधिकारी ऐसी कार्यवाही तब करते हैं जब सरकार की बेरूखी होती है। असल में इस समय प्रशासनिक मशीनरी और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच तालमेल है ही नहीं, इसलिए अफसरशाही अपनी मनमर्जी से कार्यवाही करती है। क्या अलवर नगर परिषद के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। जिनके संरक्षण में चूड़ी बाजार में अतिक्रमण हुए। सुनीता पंकज जैसी अधिकारी को महिला पर हाथ उठाने में थोड़ी तो शर्म आनी ही चाहिए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Friday, 16 October 2015
सरकारी की बेरुखी जाहिर करती है अलवर की घटना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment