रिसर्जेट राजस्थान की सफलता के लिए सीएम वसुंधरा राजे ने टीवी चैनलों पर जो विज्ञापन दिया है, वह पीएम नरेन्द्र मोदी के मन के अनुरूप है। राजस्थान में देशी-विदेशी निवेश के लिए सीएम राजे रिसर्जेट राजस्थान करने जा रही हंै। राजे इसके लिए 5 अक्टूबर को मुम्बई भी गई। यहां देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात भी की। विज्ञापन जारी करने का मकसद राजस्थान की रूढ़ीवादी छवि को बदलना है। इस विज्ञापन में फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी और कम्प्यूटर पर बैठे एक बालक के बीच संवाद दिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि अब राजस्थान में क्रश्वञ्ज का मतलब चूहा नहीं बल्कि कम्प्यूटर का माउस होता है और वह माउस राजस्थान में छोटे-छोटे बच्चे भी चलाते हंै। आपको याद होगा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में कई बार कह चुके है कि क्रश्वञ्ज का मतलब माउस हो गया है। मोदी की सोच और भावनाओं के अनुरूप ही पीएम राजे ने अपनी सरकार का विज्ञापन जारी करवाया है। इस विज्ञापन का प्रसारण टीवी चैनलों पर शुरू हो चुका है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Monday, 5 October 2015
मोदी के मन के अनुरूप है वसुंधरा का विज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment