Monday 26 October 2015

अजमेर में 2 रुपए लीटर सस्ता मिलेगी डेयरी का दूध



आगामी 21 नवम्बर से अजमेर जिले में उपभोक्ताओं को डेयरी का दूध 2 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा। डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि 38 रुपए प्रति लीटर वाला दूध 21 नवम्बर से 36 रुपए में मिलेगा। दरों में कमी इसलिए की गई है ताकि प्राइवेट डेयरियों से मुकाबला किया जा सके। अजमेर डेयरी का दूध जहां गुणवत्ता की दृष्टि से शुद्ध होता है, वहीं सरकारी नियम कायदों के तहत व्यवस्था होती है, जबकि प्राइवेट डेयरियां गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखती और अपनी मनमर्जी से संचालित होती है। अभी हाल ही में खरीद मूल्य में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि भी की गई थी। यह भी इसलिए की गई ताकि दुग्ध उत्पादक प्राइवेट डेयरियों की बजाए सरकारी डेयरी को ही दूध बेचे। उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय सहकार दिवस के अवसर पर अजमेर के आजाद पार्क में जिलेभर के दुग्ध उत्पादकों का सम्मेलन होगा। अजमेर डेयरी का 563 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट भी स्वीकृत किया गया है।
जलोटा की भजन संध्या 2 को:
सुप्रसद्धि भजन गायक अनूप जालोटा अजमेर में आगामी 2 नवम्बर को भजनों की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान संगीत अकादमी के प्रतिनिधि सोमरत्न आर्य ने बताया कि भजन संध्या में प्रवेश नि:शुल्क होगा। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment