Tuesday 1 March 2016

शिवरात्रि पर इस बार 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर सकेंगे श्रद्धालु।



पुष्कर के चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी ने की विशेष व्यवस्था।
------------------------
इस बार देशभर में 7 मार्च को शिवरात्रि का पर्व उत्साह और उमंग से बनाया जा रहा है । शिवरात्रि पर भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का खास धार्मिक महत्त्व होता है। तीर्थराज पुष्कर के निकट देवनगर रोड के गांव बांसेली में बने चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया गया है। लेकिन इसकी स्थापना के बाद से ही शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की समस्या थी। शिवरात्रि जैसे अवसरों पर भी श्रद्धालुओं को शिवलिंग के नीचे ही दूध अर्पित करना होता था। लेकिन इस बार 7 मार्च को शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु शिवलिंग के ऊपर दुग्धाभिषेक कर सकेंगे। 
धाम के उपासक पाठक जी ने बताया कि 11 फीट ऊंचे शिवलिंग के निकट लोहे की विशेष सीढिय़ां और स्थान बनाकर दुग्धाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है। चित्रकूट धाम के निर्माण के बाद यह पहला अवसर होगा, जब इस तरह शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शिवलिंग पर चढ़े दूध का उपयोग वैज्ञानिक तरीके से होता है। ताकि किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो। उन्होंने बताया कि दूध को एक विशेष पाइप के जरिये खेत तक ले जाया जाता है। धाम परिसर में ही कृषि का कार्य भी होता है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट धाम पर लोगों के ठहरने और भोजन आदि की भी विशेष व्यवस्था रहती है। पाठक जी ने श्रद्धालुओं से शिवरात्रि के अवसर पर 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करने की अपील की है। शिवलिंग की एक खासियत यह भी है कि शिवलिंग पर हनुमान जी भी विराजमान हैं। 

 (एस.पी. मित्तल)  (01-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment