Tuesday 29 March 2016

मोटर वाहन उपनिरीक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थी बने मुर्गा


आयोग के रवैये पर जताई नाराजगी
-----------------------------------------
मोटर वाहन उपनिरीक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने 29 मार्च को मुर्गा बनकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के रवैये पर नाराजगी जताई। तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को सफल अभ्यर्थी आयोग मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि श्रीचंद ढाका ने बताया कि 6 माह पहले आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया, लेकिन आज तक भी नियुक्ति की अभिशंषा और परिणाम से जुड़े दस्तावेज राज्य सरकार को नहीं भेजे हैं, जिसकी वजह से सफल अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। गत छह माह में अभ्यर्थियों ने आयोग मुख्यालय के बाहर कई बार धरना प्रदर्शन किया और आयोग के अध्यक्ष ललित के.पंवार से भी मुलाकात की, लेकिन हर बार आयोग की ओर से कहा जाता रहा कि दो चार दिन में नियुक्ति की अभिशंषा राज्य सरकार को प्रेषित कर दी जाएगी, लेकिन हर बार आयोग प्रशासन अपने वायदे से मुकर जाता है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। आयोग के अध्यक्ष पंवार ने एक बार फिर भरोसा दिया है कि नियुक्ति की अभिशंषा शीघ्र ही राज्य सरकार को भिजवा दी जाएगी। ढाका ने बताया कि आयोग का ध्यान आकर्षित करने के लिए मंगलवार को चयनित अभ्यर्थी आयोग मुख्यालय परिसर में ही मुर्गा बन गए। इसके माध्यम से आयोग को हम यह बताना चाहते हैं कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अभ्यर्थियों की स्थिति जानवर जैसी है। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 


(एस.पी. मित्तल)  (29-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment