Thursday 3 March 2016

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आउट।


अब नए प्रश्न पत्र से 10 मार्च को ही होगी परीक्षा। 
--------------------------
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आगामी 10 मार्च को होने वाली दसवीं की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र 3 मार्च को आउट हो गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल.चौधरी ने बताया कि प्रदेश के प्रतापगढ़ के धमोतर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के बजाए दसवीं की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। 
यह प्रश्न पत्र कोई दस मिनट तक सभी परीक्षार्थियों के पास रहा। ऐसे में परीक्षार्थियों ने 10 मार्च को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र को पहले ही देख लिया। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड ने आउट हुए प्रश्न पत्र को रद्द कर दिया है और अब नए प्रश्न पत्र छपवाकर 10 मार्च से पहले-पहले प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्रों पर भेज दिए जाएंगे। ताकि दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा 10 मार्च को निर्धारित समय पर हो। चौधरी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को प्रदेशभर में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शंातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है। प्रतापगढ़ के मामले में केन्द्राधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

(एस.पी. मित्तल)  (03-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511]

No comments:

Post a Comment