Friday 11 March 2016

बरसात के बाद भी शानदार अंदाज से शुरू हुआ श्रीश्री का उत्सव।


पीएम नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे।
----------------------------------
भारी बारिश के बावजूद 11 मार्च को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर का विश्व सांस्कृतिक उत्सव शानदार अंदाज से शुरू हुआ। घोषित समय के अनुसार दिल्ली के यमुना किनारे सायं 5 बजे उत्सव की शुरूआत होनी थी, लेकिन इससे पहले ही जोरदार बरसात शुरू हो गई। जिन युवक-युवतियों को अपना नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने थे वे पूरी तरह बरसात में भीग गए चूंकि उत्सव खुले मैदान में हो रहा है, इसीलिए बरसात से बचाव का कोई उपाय नहीं था। इसे श्रीश्री रविशंकर की आध्यात्मिक शक्ति ही कहा जाएगा कि भीगे हुए कलाकारों ने भी उत्सव में शानदार प्रस्तुति दी। चूंकि इस उत्सव में विदेशी अतिथि भी भाग ले रहे हैं इसीलिए एक बार तो ऐसा लगा कि बरसात की वजह से सुरक्षा की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। यमुना नदी के जलस्तर के बढऩे की भी आशंका बताई गई लेकिन थोड़ी ही देर में आशंकाएं दूर हो गई। एक ओर जहां बरसात रूक गई वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्सव स्थल पर आने से माहौल उत्साह जनक हो गया। मंच पर ही आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री ने नरेन्द्र मोदी को बताया कि थोड़ी देर पहले हालात कितने विपरित थे। इस तीन दिवसीय उत्सव में कोई पैंतीस लाख से भी ज्यादा लोग शरीक होंगे। उत्सव की सफलता के लिए नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ेगा। आयोजन के लिए मोदी ने श्रीश्री की जमकर प्रशंसा की।
(एस.पी. मित्तल)  (11-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment