Thursday 3 March 2016

जरुरदमंदों की मदद के लिए उदारता से मिले कपड़े -----------------------



अजमेर के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गर्ग ने जरुरतमंद परिवारों की मदद के लिए ड्रेस उपलब्ध करवाने का जो कार्यक्रम शुरू किया उसे अपेक्षित सफलता मिली है। गर्ग ने बताया कि बड़ी संख्या में सम्पन्न परिवारों ने ड्रेस संबंधित केन्द्रों पर जमा करवाई है। अब प्राप्त ड्रेसों को अलग-अलग पैकिटों में जमाया जा रहा है ताकि उम्र के हिसाब से जरुरतमंद व्यक्तियों को दी जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों में ड्रेस जमा करवाने का जबरदस्त क्रेज है। लोग अपने घरों से चलकर संबंधित केन्द्रों पर जाकर ड्रेस जमा करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्राप्त ड्रेसों को जरुरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा दिया जाएगा।
अजमेर शहर के निम्न स्थानों पर ड्रेस को जमा कराया जा सकता है:-
1. दिनेश गर्ग
जी.डी.सर्राफ, नया बाजार अजमेर मो. 9414004630
2. संजीव कुमार गर्ग
नुपुर लुब्रिकेंटस, गुजराती स्कूल के सामने, कचहरी रोडए                   अजमेर मो.9413570095
3. मोहिनी गुप्ता
रवि स्टूडियो, मार्टिंडल ब्रिज के पास, अजमेर मो. 9828143056
4. डेब्स फूडस ऑन लाइन फूड पैक
राम भवन के सामने रैम्बुल रोड, शास्त्री नगर अजमेर
मो. 9462604630
5. विपुल मेहता 
के.जे. मेहता एंड ब्रदर्स, मदार गेट, अजमेर मो. 9414708350
6. गणगौर पीजा पॉइंट
स्वामी कॉम्प्लेक्स के पास, इंडिया मोटर्स सर्किल, अजमेर 
         मो. 9829070390
7. जकरिया गुर्देजी
ख्वाजा महल होटल, लंगार खाना गलीए खादिम मोहल्ला,                 अजमेर मो. 9829073492
8. श्रीमती ज्योति जैन
निदेशक-वृंदावन पब्लिक स्कूल, माकड़वाली रोड, अजमेर 
         मो. 9928076581

(एस.पी. मित्तल)  (03-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment