Monday 7 March 2016

अशोक गहलोत ने कहा चुनाव पायलट के नेतृत्व में, पर सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।


गहलोत से दूर रहे पायलट समर्थक।
----------------------
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी विधानसभ का चुनाव सचिन पायलट के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, लेकिन सीएम का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा। 7 मार्च को अजमेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से संवाद करते हुए गहलोत ने कहा कि विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में पायलट के समर्थन में हाथ उठाने की घटना को लेकर भ्रांतियां हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वेन्द्र सिंह अक्सर हाथ उठाने का प्रस्ताव रखते हैं। बैठक में सिंह ने जब पायलट के नेतृत्व के समर्थन में हाथ उठाने को कहा तो मैंने भी हाथ उठा दिया। पायलट वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष हैं, तो कांग्रेस का नेतृत्व वे ही करेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं कि विधानसभा का चुनाव भी पायलट के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। विश्वेन्द्र सिंह ने पूर्व में मेरे समर्थन में भी वरिष्ठ नेताओं के हाथ इसी प्रकार उठवाए थे, लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री का नाम तय करने में हाईकमान का ही अंतिम फैसला होता है। इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला भी हाईकमान ही करेगा। उन्होंने कहा कि दो वर्ष में भाजपा के शासन में जनता इतनी त्रस्त हो गई कि तीन साल बाद जब चुनाव होंगे तो राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। 
गहलोत से दूर रहे पायलट के समर्थक:
7 मार्च को अजमेर प्रवास के दौरान सचिन पायलट के समर्थक अशोक गहलोत से दूर ही रहे। असल में गहलोत का स्वागत कर पायलट के समर्थक राजनीति में अपने नम्बर कम नहीं करवाना चाहते थे। यही वजह थी कि कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, दक्षिण क्षेत्र से गत विधानसभा का चुनाव लडऩे वाले हेमंत भाटी आदि वरिष्ठ नेता गहलोत से मिलने के लिए सर्किट हाउस नहीं आए। गहलोत के समर्थक माने जाने वाले पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि अशोक गहलोत जब किसी भी शहर में जाते हैं तो ब्लॉक अध्यक्षों तक को एसएमएस के जरिए सूचना आती है। 7 मार्च को अजमेर प्रवास के लिए तो उन्होंने स्वयं सभी प्रमुख नेताओं को फोन किया था। इसके अतिरिक्त 7 मार्च के समाचार पत्रों में गहलोत के आने के समाचार भी प्रकाशित हुए है। डॉ. बाहेती ने कहा कि नेताओं की दूरी का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल आदि नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 


 (एस.पी. मित्तल)  (07-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment