Thursday 31 March 2016

3 अप्रैल को अजमेर के मिराज मॉल में खुशी मनाएंगे दिव्यांग


----------------------------------------
अजमेर के सर्किट हाउस के निकट बने मिराज मॉल में 3 अप्रैल को दिव्यांग बालक- बालिकाएं खुशी मनाएंगे।  प्रथम कम्प्यूटर की पहल पर हो रहे इस अनोखे कार्यक्रम में कोई भी दिव्यांग भाग ले सकता है। संस्था के चन्द्रभान प्रजापति और श्वेता शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को मॉल की सभी सुविधाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। साथ ही जरुरतमंद बच्चों को ड्रेस भी दी जाएगी। खुशी का यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। दिव्यांग बच्चों की अपनी पीड़ा होती है। जिन परिवारों में दिव्यांग बच्चे है उन्हें पीड़ा का एहसास है। ऐसे पीड़ादायक माहौल में यदि दिव्यांग बच्चे खुशी का एहसास करें तो यह सुखद अनुभूति होगी। सामान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को खुशी दे सकते हैं। मिराज मॉल के फ्लाूेर पर दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। इसके साथ ही सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा। बच्चों को पिज्जा, बर्गर के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी खिलाए जाएंगे। प्रत्येक बच्चे को गिफ्ट भी दिया जाएगा। दिव्यांग बच्चों की हौंसलअफजाई के लिए इस अनोखे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। 


नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (30-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment