Wednesday 30 March 2016

हरफनमौला सोमरत्न आर्य के जन्मदिन के क्या कहने। बेसहारा लोगों के बीच खुशी का माहौल।


-----------------------------------------
अजमेर के डिप्टी मेयर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमरत्न आर्य ने 30 मार्च को अपना 62वां जन्मदिन लोहागल स्थित अपना घर में रह रहे बेसहारा लोगों के बीच मनाया। अपना घर के संचालन में आर्य की भी भूमिका है। इसलिए यहां जो बेसहारा महिला और पुरुष रह रहे हैं, वे सब आर्य को अच्छी तरह जानते और पहचानते है। मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन भरतपुर के द्वारा संचालित अजमेर में अपना घर में उन्हीं महिला एवं पुरुष को रखा जाता है जिनका कोई सहारा नहीं होता। जब कभी सड़क पर कोई लावारिस व्यक्ति नजर आता है तो अपना घर के सेवाभावी उसे एम्बुलेंस से अपनाघर ले आते है। यहीं वजह है कि यहां मानसिक रूप से विकसित स्त्री-पुरुष भी रहते है। मैंने 30 मार्च को देखा कि अपनाघर में रहने वाले स्त्री और पुरुषों की मानसिक स्थिति कैसी भी हो लेकिन जब उन्होंने हरफनमौला सोमरत्न को देखा तो उनके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी थी। सोमरत्न को देखते ही कुछ लोग गाना गाने तो कुछ तालियां बजाने लगे। अपनाघर में कोई 80 स्त्री-पुरुष रह रहे है और सभी लोग सोमरत्न को ऐसे देख रहे थे जैसे उनके घर का कोई सदस्य आ गया है। अपनाघर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने बताया कि जब कोई व्यक्ति ज्यादा परेशान होता है तो सोमरत्न आर्य को ही यहां बुलाया जाता है। वैसे सोमरत्न हर दूसरे दिन यहां आकर देखभाल करते है। हालांकि अपना घर में देखभाल के लिए पर्याप्त स्टाफ, चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस आदि सभी व्यवस्थाएं है, लेकिन सोमरत्न का हरफनमौलापन इन सब के ऊपर है। सोमरत्न ने एक-एक व्यक्ति से ऐसे जानकारी ली जैसे वे डॉक्टर हों। इसलिए सोमरत्न ने अपना 62वां जन्मदिन अपने लोगों के बीच मनाया। 30 मार्च को सोमरत्न के साथ उनकी पत्नी श्रीमती वंदना आर्य, बहन उर्मिला आर्य तथा साध्वी उत्तमा यति भी थी। पूरे परिवार ने अपनाघर के सभी सदस्यों को भोजन कराया। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती विनिता जैमन, उनके पति दीप जैमन व्यवसायी दिनेश गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।
आर्य ने कहा कि वे अपना जन्मदिन अपनाघर के लोगों के बीच ही मनाते है। यहां मनोरोगी, मंदबुद्धि, नेत्रहीन, अंगविहीन, जख्मी, अस्थि भंग, लकवा-पोलियो, मिर्गी, टीबी, कुष्ठ रोगी, केंसर, एड्स एवं उदर आदि रोग से ग्रसित लोग प्रवेश पा सकते है। अपना घर में सभी को नि:शुल्क रखा जाता है। इसके लिए मुझसे मेरे मोबाइल नम्बर 9828039700 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (30-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511


No comments:

Post a Comment