Thursday 10 March 2016

जायरीन के ठहरने के काम आने वाले गेस्ट हाउस में जुआरियों को पकड़ा जाना अफसोसनाक। खादिम समुदाय की प्रतिष्ठा पर भी आंच।


-----------------------------------
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार के गेस्ट हाउस में पुलिस ने 9 मार्च की रात को छापा मारा और सात लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। जुआरियों को पकडऩा एक आम बात है। लेकिन खादिम समुदाय के गेस्ट हाउस से जुआरियों का पकड़े जाना अफसोसनाक है। खादिम समुदाय ने इस गेस्ट हाउस का निर्माण उस राशि से किया है जो जियारत के बाद जायरीन अपनी अकीदत से खादिमों को देता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि अंजुमन यादगार ने इस गेस्ट हाउस का निर्माणजरुरतमंद जायरीन को ठहराने के लिए किया है। चूंकि यह गेस्ट हाउस संस्था का है। इसीलिए यहां ठहरने वाले जायरीन से कोई किराया भी नहीं लिया जाता। किराए के नाम पर जायरीन अपनी अकीदत से नजराना राशि ही देता है। दरगाह में आने वाला जायरीन पूरी अकीदत के साथ आता है। उसकी पूरी भावना होती है कि यहां किसी भी प्रकार का अपराध नहीं होता। उसकी जियरात पूरी तरह धार्मिक भावना से जुड़ी होती है। सब जानते हैं कि जियारत के काम में खादिम की ही भूमिका होती है। इसीलिए आम जायरीन खादिमों को धर्मगुरु के रूप में देखता है। ऐसे में यही खादिमों की संस्था द्वारा संचालित गेस्ट हाउस से जुआ खेलने का काम होता हो तो इससे भावनाएं आहत होगी। खादिम समुदाय को भी चाहिए कि ऐसे अपराध की पुनरावृति ना हो। इसके लिए पुख्ता इंतेजाम किए जाएं।
इन्हें पकड़ा:
अजमेर के कार्यवाहक अवनीश शर्मा दरगाह क्षेत्र के सीईओ दिलीप सैनी, थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बतायाकि यादगार गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर ही 9 मार्च को छापा मारा तो खादिम हबीबुर्रहमान के साथ चौधर मौहल्ला निवासी इलियास, देहली गेट निवासी मंसूर अली, पीली खान निवासी इरफान, नरेन्द्र, वैशाली नगर निवासी विकास शर्मा और कमलेश को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों से 53500 रुपए की नकद राशि भी प्राप्त की।
(एस.पी. मित्तल)  (10-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment