Sunday 27 March 2016

फोटोग्राफी से शोहरत और धन दोनों मिल सकते हैं।


मशहूर फोटोग्राफर मुकेश श्रीवास्तव ने सिखाए फोटोग्राफी के गुर।
-------------------------------
देश-विदेश के अनेक पुरस्कारों से नवाजे गए मशहूर फोटोग्राफर मुकेश श्रीवास्तव ने कहा है फोटोग्राफी की कला से शोहरत और धन दोनों हासिल किए जा सकते। मीडिया के विस्तार में फोटोग्राफी क्षेत्र में भविष्य उज्ज्वल है। 27 मार्च को यहां गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब में शहर के फोटोग्राफरों की कार्यशाला में मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ कैमरे से कोई दृश्य कैद कर लेना ही फोटोग्राफी नहीं है। यह एक  ऐसी कला जिसके माध्यम से आप रोजगार के साथ-साथ अपनी पहचान भी बना सकते हंै। फोटोग्राफी क्षेत्र का महत्त्व इसी से समझा जा सकता है कि पहले अजमेर में दो-चार प्रेस फोटोग्राफर ही होते थे, लेकिन आज यदि हम गिनती करें तो पचास से भी ज्यादा प्रेस फोटोग्राफर हैं। 
अजमेर के अनेक फोटोग्राफर देश-विदेश के अखबारों और मैग्जिन में छपते हैं। जैसे-जैसे मीडिया का विस्तार हो रहा है। वैसे-वैसे फोटोग्राफर बढ़ते जा रहे हैं।  श्रीवास्तव ने कार्यशाला में उपस्थित पचास से भी ज्यादा फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी की कला के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि घटना प्रदान फोटो के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण के फोटो भी अब अखबारों में प्रथम पृष्ठ पर छपते हैं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की तरह फोटोग्राफी में भी प्रतिस्पद्र्धा है। ऐसे में फोटोग्राफरों को कैमरे की नई तकनीक और नए विचारों के साथ काम करना होगा। मीडिया क्षेत्र के अलावा शादी जैसे समारोह में भी उत्कृष्ट फोटोग्राफी की मांग लगातार बढ़ रही है। कई बार एक फोटोग्राफ फोटोग्राफर को रातों रात प्रसिद्धी दिलवा देती हैं।  कार्यशाला के शुभारंभ में प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल, महामंत्री प्रताप सनकत ने उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला का लाभ अजमेर के फोटोग्राफरों को मिलेगा। इससे पहले आनंद शर्मा अज्ञात ने मुकेश श्रीवास्तव का परिचय देते हुए कहा कि इन्होंने हाल ही में 21 मार्च को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किया है। श्रीवास्तव निकॉन इंडिया के ब्रॉड एम्बेसडर भी हैं।  अब तक देश-विदेश के 127 से भी ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं। 

(एस.पी. मित्तल)  (27-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment