Tuesday 1 March 2016

8 खादिम सहित 15 जनों को फार्म हाउस में जुआ खेलते पकड़ा।



एक हजार छर्रे, 12 कारतूस और सवा लाख रुपए भी बरामद।
----------------------- 
एक मार्च को अजमेर जिले के पीसांगन कस्बे के निकट अलीगढ़ गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ख्वाजा साहब की दरगाह के 8 खादिमों सहित 15 जनों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। गंभीर बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों से एक हजार छर्रे, 12 जिंदा कारतूस और करीब सवा लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। अलीगढ़ गांव के जिस स्थान से गिरफ्तारी हुई है, वह किसी वाहिद नाम के व्यक्ति का फार्महाउस है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर अजमेर पुलिस की क्यूआरटी फोर्स के जवानों ने छापामार कार्यवाही की। क्यूआरटी के जवान भी यह देखकर दंग रह गए कि जुआ खेलने वालों में अधिकांश ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम हैं। हालांकि गिरफ्तार होने वालों ने कहा कि वे तो गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। आरोपियों के पास से संरक्षित बारहसिंघा पशु का एक सींग भी मिला है। इसलिए पुलिस ने जहां सीआरपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, वहीं वन संरक्षण अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 
ये हैं आरोपी:
इंतेखाब आलम पुत्र सैय्यद अब्दुल गनी, तैय्यब चिश्ती पुत्र मोहम्मद अली चिश्ती, सलीमुद्दीन पुत्र इसामुद्दीन, मुजाहिद अहमद पुत्र मरगुन अहमद, शाहिद हुसैन पुत्र माबूद हुसैन, खालीद पुत्र वाहिद, वाशिद अली पुत्र सद्दीक अली, मतीन उर्फ मंसूर अली पुत्र मोहम्मद अली, अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल गफ्फार, इकबाल पुत्र गफ्फार अली, सैय्यद नवास रईस पुत्र सैय्यद युनूस रईस, जमीलुद्दीन पुत्र वलीउद्दीन (सभी खादिम मोहल्ला, लंगर खाना, अंदरकोट, दरगाह बाजार निवासी हैं।) सलीम पुत्र सरदार खान निवासी गेगल, अजय कुमार पुत्र भागचंद जांगिड़ व सलीम अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल मजीद काजी निवासी रामगंज अजमेर हैं। 

 (एस.पी. मित्तल)  (01-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment