Sunday 13 March 2016

युवाओं को सफल बनाने के गुर सिखाएंगे उद्यमी राधे चोयल।


19 को एमडीएस यूनिवर्सिटी में होगी सेमिनार
---------------------------------
अजमेर के सफल युवा उद्यमी राधे चोयल आगामी 19 मार्च को शहर के युवाओं को सफलता पाने के गुर सिखाएंगे। इसके लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी के उद्यमिता एवं लद्यु विकास प्रबंधन केन्द्र ने प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक सेमिनार आयोजित की है। इस सेमिनार में चोयल स्कूल ऑफ मिलिंग का भी सहयोग है। सेमिनार के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत के निर्देशन में युवाओं को रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी के अन्तर्गत युवा उद्यमी राधे चोयल की सेमिनार आयोजित की गई है। स्वरोजगार के क्षेत्र में सफलता पाने के इच्छुक युवक सेमिनार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर 98290700599928784892 पर नि:शुल्क करवा सकते हैं। सेमिनार में चोयल यह बताएंगे कि अपने व्यवसाय में कौन-कौनसी समस्याएं आती हैं तथा उनका समाधान किस प्रकार से किया जाता है। सेमिनार में युवाओं के सवालों के जवाब भी चोयल देंगे। सेमिनार में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल व यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. कैलाश सोडानी भी उपस्थित रहेंगे। सेमिनार में भाग लेने वाली तीन महिला प्रतिभागियों का चयन कर फूड इंडस्ट्री की स्थापना हेतु ट्रेनिंग बैंक लोन, भूखण्ड, मशीनरी एवं उत्पादन आदि में सहयोग किया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)  (13-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment