Friday 13 April 2018

अजमेर के गुलाब बाड़ी रेल फाटक पर जाम के बीच गुजर गई ट्रेन।
चालक की समझदारी से टला भीषण हादसा। वीडियो फेसबुक पेज पर।
=====
रेल फाटक पर दुर्घटनाएं होना तो आम बात है, लेकिन 12 अप्रैल को अजमेर के गुलाब बाड़ी रेल फाटक पर जो कुछ भी हुआ उसकी कल्पना करना भी कठिन है। फाटक के दोनों ओर से जब बच्चों की स्कूली बस और अन्य वाहनों का आवगमन हो रहा था कि तभी एक ट्रेन फाटक पर आ गई। फाटक पर पहले से ही जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाई और ट्रेन को धीमी गति से गुजारा। दोनों तरफ खड़े वाहन चालकांे और ट्रेन में बैठे हजारों यात्रियों को तब अजूबा लगा जब फाटक के अंदर वाहन खड़े हुए थे और ट्रेन गुजर रही थी। हालांकि ट्रेन के आने से पहले फाटक के अंदर उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल की वेन से बच्चे निकल कर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार गुलाब बाड़ी के फाटक पर अक्सर ऐसे हालात हो ही जाते हैं। चूंकि बड़ी आबादी वाले नाका मदार के हजारों लोगों को इसी फाटक से गुजर कर आना-जाना होता है, इसलिए ट्रेन आने पर दोनों ओर जाम की स्थिति हो जाती हैं। 12 अप्रैल को दोपहर को भी जब ट्रेन की सूचना पर फाटक को बंद किया जा रहा था कि तभी दोनों ओर से अनेक वाहन पटरी पर आ गए। इससे फाटक बंद नहीं हो सका। इसी बीच ट्रेन भी आ गई। ऐसी स्थिति में चालक ने समझदारी दिखाई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। वाहनों में बैठे लोगों ने तभी राहत की सांस ली, जब ट्रेन धीमी गति से गुजर गई। जाम के बीच ट्रेन के गुजरने का रोमांचक वीडियो मेरे फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। इस हादसे की जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को भी है, लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की है।
एस.पी.मित्तल) (13-04-18)

नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in

https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal

www.facebook.com/SPMittalblog

Blog:- spmittalblogspot.in

M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

================================

M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment