Monday 23 April 2018

तो अजमेर के मदार गेट चैराहे पर ही आते हैं श्याम बाबा।
26 को शोभायात्रा तथा 27 को भजन संध्या होगी।
=====



इसे आयोजकों और भक्तों की आस्था ही कहा जाएगा कि अजमेर के मदारगेट चैराहे पर इस साल भी खाटू वाले श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव 26 व 27 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्तों का मानना है कि श्याम बाबा मदारगेट चैराहे पर ही आते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष इसी चैराहे पर विशाल भजन संध्या की जाती है। श्री श्याम प्रेम मंडल के प्रतिनिधि गोपाल गोयल (9414008244), विमल गर्ग (9214071182) तथा देवेश्वर प्रसाद गुप्ता (9414008220) ने बताया कि आज से 25 वर्ष पहले मदार गेट स्थित बालाजी मंदिर में खाटू वाले श्याम बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई थी और तभी से मदारगेट चैराहे पर वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। चूंकि इस बार 25वां वार्षिकोत्सव है, इसलिए शहर भर में सजावट की जा रही है। 26 अप्रैल को सायं साढ़े छह बजे मदार गेट चैराहे से ही विशाल शोभायात्रा शुरू होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पनुः मदार गेट पर ही समाप्त होगी। शोभायात्रा में झांकियों को सजाने के लिए दिल्ली और कोलकाता से कलाकार बुलाए गए हैं। इसी प्रकार 27 अप्रैल को रात्रि आठ बजे से चैराहे पर ही भजन संध्या शुरू होगी। यह भजन संध्या खाटू स्थित श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास महाराज के सान्निध्य में होगी। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, राजू बावरा और विलम गर्ग भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उचित व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि भजन संध्या के लिए मदार गेट चैराहे का स्थान छोटा पड़ता है, लेकिन फिर भी इसी स्थान पर भजन संध्या की जाती है। भक्तों का मानना है कि मदार गेट पर भजन संध्या होने की वजह से ही खाटू वाले श्याम बाबा शामिल होते हैं। भजनों के दौरान मदारगेट चैराहे का पूरा माहौल श्याममय हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment