Saturday 7 April 2018

अच्छा हुआ, सलमान को जमानत मिल गई। अब चैनल वाले रहम करें।
=======

7 अप्रैल को दोपहर तीन बजे जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने फिल्म स्टार सलमान खान को 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। उम्मीद है कि अंधेरा होने से पहले पहले सलमान जोधपुर की सेंट्रल जेल से बाहर आ जाएंगे। 5 अप्रैल को कांकाणी हिरण शिकार मामले में सीजेएम कोर्ट ने सलमान को 5 वर्ष की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि गत रात्रि को ही रविन्द्र कुमार जोशी का तबादला हो गया था। लेकिन न्यायाधीश जोशी ने 7 अप्रैल  को जमानत के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की और दोपहर तीन बजे जमानत के आदेश जारी कर दिए। 5 अप्रैल की सुबह से ही न्यूज चैनलों पर सलमान की खबरे शुरू हो गई। प्रादेशिक चैनल ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय चैनलों ने भी जोधपुर से लाइव प्रसारण के लिए अपनी अपनी ओबी वेन भेज दी जो लोग चैनलों पर न्यूज देखते हैं उन्होंने देखा कि तीन दिनों में देश की बड़ी से बड़ी खबर गौण हो गई और हर चैनल पर सलमान खान छाए रहे। पूरा बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। इसको लेकर छह अप्रैल को अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई, लेकिन ऐसी घोषणाओं को एक या दो बार ही दिखाया गया। मेरा मानना है कि यदि सलमान खान जेल नहीं जाते तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की खैर नहीं थी, छह अप्रैल को अमितशाह ने मुम्बई की रैली में विपक्षी दलों की तुलना सांप, नेवले, बिल्ली, कुत्ते आदि से जो कि उसे चैनल वाले बड़ा मुद्दा बना देते। शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने जो प्रतिक्रिया दी वह भी सलमान की खबरों में दब गई। सलमान जेल में क्या खा रहे हैं और फिर खा कर क्या कर रहे हैं। इस बात तक की खबरें न्यूज चैनलों की सुर्खिया बनी है। हर चैनल वालांे ने अपने स्टूडियों में अदालत लगा ली। भले ही दर्शकों की रुचि सलमान में न हो लेकिन दर्शकों की मजबूरी रही कि सलमान की खबरों को सुनना व देखना पड़ा। ये तो अच्छा हुआ तबादला हो जाने के बाद भी न्यायाधीश जोशी ने सलमान को जमानत दे दी, नहीं तो न्यूज चैनलों पर आगामी दो तीन दिनों तक सलमान ही छाए रहते। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि चैनल वाले दर्शकों पर रहम करेंगे। देश की महत्वपूूर्ण सकारात्मक खबरों से दर्शकों को अवगत कराएंगे।

No comments:

Post a Comment