Friday 13 April 2018

पत्रकार एसपी मित्तल के प्रकरण में किशनगढ़ के पत्रकारों और संगठनों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीओ को ज्ञापन दिया

पत्रकार एसपी मित्तल के प्रकरण में किशनगढ़ के पत्रकारों और संगठनों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीओ को ज्ञापन दिया
=====



राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार और ब्लाॅगर एसपी मित्तल के साथ किए गए दुव्र्यवहार के प्रकरण में 13 अप्रैल को अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद और प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि गत 20 मार्च को विशेषाधिकार हनन के मामले में मेघवाल ने मित्तल को अपने कक्ष में तलब किया था। कक्ष में मेघवाल ने वरिष्ठ पत्रकार मित्तल के साथ दुव्र्यवहार किया। ज्ञापन में कहा गया कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाई जाए। जहां तक मित्तल के दो ब्लाॅगों पर विशेषाधिकार हनन का मामला है तो इसमें शिकायतकर्ता  स्वयं विधानसभा के अध्यक्ष हैं और विशेषाधिकार हनन के मामले में अध्यक्ष ही फैसला कर रहे हैं। विधानसभा नियमावली 157 के नियम के प्रावधानों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष इस प्रकरण में एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं। पत्रकारों का कहना रहा कि विधानसभा के नियमों के अंतर्गत विशेषाधिकार हनन के मामले में निर्णय लिया जाना चाहिए। पत्रकारों ने मेघवाल के कृत्य की निंदा भी की। पत्रकारों का कहना रहा कि मेघवाल एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, इसलिए उन्हें पद की गरिमा का ख्याल तो रखना ही चाहिए। 
उपखंड अधिकारी की गैर मौजूदगी में ज्ञापन को तहसीलदार अरविंद शर्मा ने ग्रहण किया और पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि ज्ञापन को आज ही राष्ट्रपति और राज्यपाल को प्रेषित कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के अध्यक्ष विमल गौड, पदम कोठारी, प्रकाश जांगिड़, विकास छाबड़ा, विकास टिंकर, तकी मोहम्मद, इन्द्रजीत उबाना, अनूप रतावा, कुलदीप कुमावत, सतपाल सिंह मकराना, चेतन प्रजापति, पिंटू टेलर, सुरेश मालाकर, पार्षद रूपेश शर्मा, भैरो सिंह आदि के साथ-साथ किशनगढ़ क्लाॅथ मर्चेंट के प्रतिनिधि योगेश पाटनी सहित अनेक व्यापारी शामिल थे। इससे पहले पत्रकारों ने पहाड़िया चैराहे से उपखंड कार्यालय तक वाहन रैली भी निकाली। 

No comments:

Post a Comment