Wednesday 11 April 2018

अजमेर में भाजपा के उपवास का स्थान चर्चा का विषय बना।

अजमेर में भाजपा के उपवास का स्थान चर्चा का विषय बना। 
इतनी बड़ी पार्टी के लिए इतना छोटा स्थान क्यों?
=====

संसद में कांग्रेस के हंगामे को लेकर भाजपा 12 अप्रैल को देशभर में उपवास का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालयों पर भाजपा के कार्यकर्ता दिनभर उपवास पर बैठेंगे। इसी देशव्यापी आह्वान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव अजमेर के उपवास में शामिल होंगे। सब जानते हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। अजमेर जिले में ही कई लाख सदस्य बनाने का दावा किया गया था। अकेले अजमेर शहर में ही करीब एक लाख सदस्यों की बात कही गई, लेकिन 12 अप्रैल के जिला स्तरीय उपवास के लिए जो स्थान घोषित किया गया है उसमें अधिकतम 400 लोग ही बैठक सकते हैं। पार्टी की ओर से बजरगगढ़ मंदिर के नीचे उपवास करने की घोषणा की गई है। जिस स्थान को उपवास स्थल का रूप दिया जाएगा वह न केवल छोटा है, बल्कि बीच सड़क पर भी है। इस स्थान से ही बजरंगगढ़ मंदिर की ओर जाया जाता है तथा सर्किट हाउस के लिए भी इसी मार्ग से जाना होता है। सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि यह स्थान ढलान के तौर पर है। अब जब दरियों पर बैठने की बात कही गई है तो फिर ढलान वाली सड़क पर 8 घंटे तक कार्यकर्ता कैसे बैठेंगे यह देखना होगा। इन दिनों अजमेर में पारा 40 के पार है। ऐसे में भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं को और परेशानी हो सकती है। हालांकि धूप से बचने के लिए टेंट लगाया जाएगा, लेकिन फिर भी जानकारों का मानना है कि यह स्थान बेहद ही छोटा रहेगा। पार्टी ने जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायकों, स्थानीय निकायों के प्रमुखों, पार्षदों आदि को भी बुलाया है। इनके साथ ही अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी ने भी घोषणा की है कि बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक भी शामिल होंगे। स्थान को लेकर भाजपा संगठन में भी चर्चाएं हो रही है। लेकिन बड़े नेताओं का मानना है कि छोटा स्थान भी भर जाए तो उपवास का कार्यक्रम सफल माना जाएगा। 

No comments:

Post a Comment