Sunday 22 April 2018

एटीएस की छापामार कार्यवाही से अजमेर के उच्च वर्ग में खलबली।

एटीएस की छापामार कार्यवाही से अजमेर के उच्च वर्ग में खलबली। 
गलत तरीके से हथियार के लाइसेंस लेने का मामला।
======


22 अप्रैल को एटीएस के एएसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में अजमेर में तीन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही हथियारों के फर्जी लाइसेंस लेने से जुड़ी हुई है। एटीएस ने आनासागर लिंक रोड स्थित जुबेर खान के मकान पर कार्यवाही करते हुए रियाजुद्दीन उर्फ राजा को हिरासत में लिया है। अब पुलिस रियाजुद्दीन से गहन पूछताछ कर रही है। इसी प्रकार नया बाजार के आरआर ज्वैलर्स के मालिक संजय शर्मा से पूछताछ के लिए एटीएस ने उनके कुंदन नगर स्थित आवास पर दबिश दी। लेकिन संजय शर्मा अपने घर पर नहीं मिले। फलस्वरूप एटीएस ने मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। इसी प्रकार वैशाली नगर के आनंद नगर में रहने वाले कोमल अल्फ्रेड का भी पता लगाने के लिए कार्यवाही की गई। लेकिन अल्फ्रेड के बारे में एटीएस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को तलब किया गया था, लेकिन निर्धारित समय तक तीनों ही नहीं आए। ऐसे में एटीएस को छापामार कार्यवाही करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि जुबेर खान और उसके पिता उस्मान खान के माध्यम से अजमेर के उच्च वर्ग के लोगों ने कश्मीर से हथियार के लाईसेंस बनवाए हैं। अब जानकारी मिल रही है कि लाइसेंस का मामला आतंकी वारदातों से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए एटीएस गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। एटीएस ने अब तक अजमेर, उदयपुर और देश के अन्य हिस्सों से इस मामले में 45 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 
अजमेर में खलबलीः
एटीएस की कार्यवाही से अजमेर के उच्च वर्ग में खलबली मच गई है। असल में अजमेर के धनाढ्य व्यक्तियों ने जुबेर और उसके पिता उस्मान के माध्यम से रिवाल्वर, पिस्तोल और बंदूक के लाइसेंस हासिल किए, बाद में ये पता चला कि इनमें से अनेक लाइसेंस अधिकृत नहीं है। चूंकि ये सभी लाइसेंस कश्मीर से जारी हुए इसलिए एटीएस ने गंभीर मानते हुए कई मुकदमे दर्ज किए हैं। इस मामले में चाचियावास क्षेत्र में खुली डीपीएस वल्र्ड स्कूल के निदेशक करण सिंह च ौहान, मुख्यमंत्री जनआवास योजना में अरावली होम्स का निर्माण करने वाले बिल्डर राजीव मालू, पुष्कर के कारोबारी पप्पी च ौधरी आदि पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। 

No comments:

Post a Comment