Saturday 7 April 2018

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान हमारी न्याय पालिका में दखल।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान हमारी न्याय पालिका में दखल। जाधव को बिना बचाव के फांसी की सजा।
=====


पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारतीय फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक अदालत ने पांच वर्ष की सजा इसलिए दी है कि वह मुसलमान है। आसिफ का यह बयान भारतीय न्याय व्यवस्था में सीधा दखल है। सब जानते हैं कि जोधपुर के जंगलों में काले हिरण को मौत के घाट उतारने के आरोप में सलमान को सजा सुनाई गई है। सलमान को बचाने के लिए वकीलों की फौज लगी हुई है। इसी प्रकरण से जुड़े एक अन्य मामले में अधीनस्थ न्यायालय से जो सजा हुई उसे उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया। इतना ही नहीं मुम्बई के हिट एंड रन मामले में तो सलमान को दो घंटे में ही जमानत मिल गई, भातीय न्याय व्यवस्था में आरोपी को बचाने के जो भी प्रावधान है, उन पर सब का फायदा सलमान खान उठा रहे हैं। जोधपुर की सेंट्रल जेल में एक दिन में पांच-पांच बार सलमान खान से परिजन मुलाकात कर रहे हैं। सलमान के लिए जोधपुर की जेल में सभी नियम कायदे तोड़े गए हैं। एक ओर सलमान को इतनी सुविधाएं मिली हुई तो दूसरी ओर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को वकील तक से नहीं मिलने दिया जा रहा। पाकिस्तान के विदेशी मंत्री ख्वाजा आसिफ भी अच्छी तरह समझते हैं कि निर्दोष कुलभूषण जाधव को फांसी तक की सजा दे दी गई है। भारत यदि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील नहीं करता तो जाधव को अभी तक फांसी दे दी जाती। पिछले दिनों कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से भी कांच की दीवार रख कर मिलवाया गया। जो पाकिस्तान अपने देश में न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है, वही पाकिस्तान भारत की न्याय व्यवस्था पर टिप्पणी कर रहा है। ख्वाजा आसिफ का यह भी कहना रहा कि अगर सलमान का संबंध सत्तारूढ़ दल से होता तो इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती। आसिफ को यह पता होना चाहिए कि सलमान खान के इस मुकदमे में पैरवी शुरू से ही हस्तीमल सारस्वत कर रहे हैं। सारस्वत जोधपुर के मशहूर वकील हैं और सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत के भाई है। ख्वाजा आसिफ को यह भी समझना चाहिए कि 26/11 के मुम्बई हमले के एक पाकिस्तानी आतंकी कसाब तक को भारत में सभी प्रकार की कानूनी सुविधा उपलब्ध करवाई गई। कसाब को तो पाकिस्तान ने अपना नागरिक ही मानने से इंकार कर दिया था। फिल्म अभिनेता सलमान खान भी जानते हैं कि उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था से कितनी राहत मिली हुई है। यदि सलमान खान ऐसे अपराध पाकिस्तान में करते तो वर्षों तक जेल में ही रहना पड़ता। 

No comments:

Post a Comment