Friday 6 April 2018

खाकी तुझे सलाम की रंगारंग और आकर्षक कार्यक्रम 8 अप्रैल को अजमेर में। अफसर भी देंगे प्रस्तुति।
=====

पुलिस कर्मियों का दिल भी संवेदनाओं से भरा होता है, कुछ इस उद्देश्य को लेकर अजमेर में 8 अप्रैल को सायं 6ः30 बजे पुलिस लाइन में खाकी तुझे सलाम का एक रंगारंग और आकर्षक समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में कला अंकुर और अजमेर पुलिस के कलाकार संयुक्त तौर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संगीत नाट्य और नृत्य से सजे इस कार्यक्रम में अजमेर ग्रामीण के एएसपी देवेन्द्र विश्नोई, ट्रेफिक डीएसपी श्रीमती प्रीति च ौधरी, किशनगढ़ के थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह राठौड़, एएसआई राम अवतार पालीवाल आदि भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कला अंकुर के संरक्षक इंजीनियर अनिल जैन ने बताया कि पुलिस कर्मी अनेक मौकों पर विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में तनाव भी रहता है। संगीत और गायन के माध्यम से ऐसे तनाव को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंदौर की ट्रेफिक पुलिस के सिपाही कुंवर रणजीत सिंह का डांस होगा। रणजीत को सिंघम आॅफ इंदौर कहा जाता है। कई लघु फिल्म भी रणजीत पर बन चुकी हैं। जैन ने बताया कि अजमेर में यह पहला अवसर होगा, जब इस तरह का अनोखा कार्यक्रम हो रहा है। कला अंकुर के अध्यक्ष माधवी स्टीफन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र च ौधरी का विशेष योगदान है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414739665 पर अनिल जैन से ली जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment