Tuesday 17 April 2018

तो क्या आसाराम को हो सकती है सजा?

तो क्या आसाराम को हो सकती है सजा?
नाबालिग से यौन शोषण के मामले में 25 अप्रैल को जेल में ही सुनाया जाएगा फैसला।
=====

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में पिछले पांच वर्षो से जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद कथा वाचक आसाराम बापू पर 25 अप्रैल को अदालत फैसला सुनाएगी, यह तो 25 अप्रैल को ही पता चलेगा की आसाराम जेल में ही रहते हैं या फिर बरी होकर बाहर आते हैं। लेकिन फैसले के समय उत्पन्न होने वाले हालातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की इस याचिका में कहा गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ न्यायालय को यह निर्देश दिए जाए कि 25 अप्रैल को अस्थाई अदालत बनाकर ही फैसला दिया जाए। पुलिस के इस प्रार्थना पत्र पर 17 अप्रैल को जोधपुर पीठ के न्यायाधीश जीके व्यास ने सुनवाई की और यह जानना चाहा की आखिर पुलिस को गड़बड़ी की आशंका क्यों हैं? इस पर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आसाराम के भक्तों ने बड़ी संख्या में 25 अप्रैल को जोधपुर आने की योजना बनाई है। जोधपुर आने वाली सभी ट्रेनों में आसाराम के भक्तों ने आरक्षण करवाया है। जोधपुर की होटलें धर्मशाला आदि भी 24 अप्रैल की रात से बुक करवाई गई है। पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसलिए फैसला जेल में ही सुनाया जाए। इस संबंध में आसाराम की ओर से पूर्व में ही कहा जा चुका है कि जेल में फैसला सुनाए जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। पुलिस का यह भी मानना रहा कि जिस प्रकार बाबा राम रहीम की सजा के ऐलान के समय पंचकुला में हिंसा हुई वैसी स्थिति जोधपुर में भी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ही जस्टिस व्यास ने 25 अप्रैल को जेल में ही फैसला सुनाने के आदेश दिए।
बचाव पक्ष को बरी होने की उम्मीदः
आसाराम और उनके समर्थकों को असाराम के बरी होने की उम्मीद है। समर्थकों में अभी भी आसाराम के प्रति श्रद्धा बनी हुई है। आसाराम जब जेल से अदालत आते हैं तब बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शनों के लिए जेल और अदालत के बाहर खड़े रहते हैं।

No comments:

Post a Comment