Sunday 22 April 2018

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के खिलाफ जयपुर में पातेय वेतन अध्यापकों का धरना।
====

पातेय वेतन अध्यापक/प्रधानाध्यापक संघ की ओर से 23 अप्रैल को जयपुर में विधानसभा के निकट टी पाॅइंट पर राज्यस्तरीय धरना दिया जाएगा। संघ के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा 9413300946 और सहसंयोजक विजय सिंह गौड 9314267496 ने बताया कि पातेय वेतन शिक्षक पिछले कई वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी से कई दौर की वार्ता की गई, लेकिन इसके बावजूद भी संघ से जुड़े शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है। पातेय वेतन शिक्षक से जूनियर शिक्षकों को सैकंड ग्रेड में पदोन्नत कर दिया गया है, लेकिन पातेय वेतन वाले शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है। विसंगति की बात तो ये है कि ऐसे शिक्षक कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के इस रवैये से प्रदेश भर के शिक्षकों में नाराजगी है। इसलिए 23 अप्रैल को जयपुर में विभाग के मंत्री के खिलाफ धरना दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment