Friday 6 April 2018

आरवी कंपनी के एप और वेबसाइट पर पाठ्य पुस्तकें, नोटस और शिक्षा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध होगी।

आरवी कंपनी के एप और वेबसाइट पर पाठ्य पुस्तकें, नोटस और शिक्षा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध होगी।
====

6 अप्रैल को अजमेर के परबतपुरा स्थित संत जोसफ स्कूल के परिसर में आरवी बुक कंपनी की ओर से मोबाइल एप (Edu Addiction) और शैक्षिक वेबसाइट (www.rveduhub.com) लांच की गई। कंपनी के एमडी राजवीर सिंह रावत ने बताया कि एप और वेबसाइट पर विद्यार्थियों को कक्षा 1 से स्नातकोत्तर स्तर तक की सभी पाठ्य पुस्तक, नोट्स और महत्वपूर्ण शिक्षा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध होगी। कोई भी विद्यार्थी अपने मोबाइल पर कंपनी का एप डाउनलोड कर ऐसी महत्वपूर्ण शिक्षा सामग्री का उपयोग कर सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में इन दिनों जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा हो रही है। ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा के नए नए आयामों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कंपनी का यह भी उद्देश्य हैं कि विद्यार्थियों को नई तकनीक और ज्यादा जानकारी से अवगत करवाया जाए। कंपनी के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 8852880311 पर रावत से ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment